मेकिंग आॅफ डेवलब्ड इंडिया फेस्ट का तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन
शाहजहाँपुर। भारत सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘मेकिंग आॅफ डेवलब्ड इंडिया फेस्ट’’ का तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन भारत सरकार के एन0एफ0डी0सी0 द्वारा खिरनीबाग के मैदान में आयोजित किया गया। जिसका मुख्य अतिथि के रूप में आये मा0 संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री उ0प्र0 सरकार श्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने लगे प्रत्येक स्टाल पर जाकर निरीक्षण करते हुए लोगों को पूरी जानकारी देने के निर्देश भी दिये।मा0 मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि केन्द्र सरकार की तीन वर्ष की विकास योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित यह तीन दिवसीय मेला लगा हुआ है। इस मेले में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन, उपलब्धियों के विषय में पूरी जानकारी दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, जनधन योजना, मुद्रा बैंक योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल इंडिया, डिजिटल साक्षरता अभियान आदि योजनाओं से देश के लाखों लोगों को लाभान्वित कराते हुए उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आज सबसे ज्यादा नौजवानों की बेरोजगारी हैं। केन्द्र सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन योजना संचालित की गयी है जिसके अन्तर्गत बेरोजगार युवक युवतियां को कम्प्यूटर, लेखा, ब्यूटीशियन, सिलाई, कढ़ाई, मैकेनिकल, विद्युत आदि विभिन्न ड्रेस में प्रशिक्षण देते हुए उन्हेें प्रमाण पत्र दिया जाता है। उस प्रमाण पत्र के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त युवक युवती नौकरी भी कर सकते हैं तथा अपना व्यवसाय करते हुए आत्मनिर्भर बन सकते हैं। भारत सरकार की इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश मंे लाखों युवक युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपने रोजगार से लग रहे हैं। नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि भारत सरकार द्वारा किसानों के हित में उनके कल्याण के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की गयी है। इस योजना का उद्देश्य किसानों की दैवी आपदा आदि से हुई आर्थिक हानि कम करके सुरक्षा कवच प्रदान करना है। इस फसल बीमा योजना में किसान को मात्र 2 प्रतिशत ही प्रीमियम देना है। उन्होंने कहा कि हमारे मा0 प्रधानमंत्री जी की नीति जनकल्याणकारी और विकासवादी है। तीन साल, बेमिसाल- का नारा केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है वह निश्चय ही बेमिसाल है। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान आज पूरे देश में बड़ी तेजी के साथ चल रहा है। जब तक सभी लोग आत्मसात नहीं करेगें तब तक हमारी स्वच्छता का अभियान पूर्ण नहीं होगा। सभी लोगों को स्वयं हर छोटी से छोटी बातों का ध्यान में रखते हुए सफाई करनी होगी। इसके लिए सभी प्रकार के संगठन, समुदाय, संघ, सरकारी, गैरसरकारी लोग मिलकर जनता के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलायें तभी हम शत-प्रतिशत स्वच्छ होगें। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। पात्र किसानों का कर्ज माफ किया गया है। सड़क में सुधार हो रहा है। बिजली जनता को खूब दी जा रही है। अधिक से अधिक हम जनता को फायदा देंगे। कानून व्यवस्था के विषय में उन्होंने कहा कि अपराध को कुचलेंगे और अपराधी को जेल भेजेंगे। इस अवसर पर विधायक तिलहर रोशन लाल वर्मा, राकेश मिश्रा अनावा, अनुप गुप्ता, डी0पी0एस0 राठौर, मलखान सिंह लोधी, सत्यभान भदौरिया, अंशुल चैहान सहित प्रदर्शनी लगाने वाली संस्था के प्रतिनिधि आदि ने माल्र्यापण कर मंत्री जी का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment