Translate

Saturday, June 3, 2017

समाधान दिवस पर जन समस्यायंे सुनते हुए पुलिस एवं राजस्व की टीम भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराया

समाधान दिवस पर जन समस्यायंे सुनते हुए पुलिस एवं राजस्व की टीम भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराया


शाहजहाँपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिले के थानों में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह ने थाना रोजा में जाकर जन समस्यायंे सुनते हुए पुलिस एवं राजस्व की टीम भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि भूमि विवाद, नाली विवाद, ग्राम पंचायतों की भूमि, तालाबों आदि पर अवैध कब्जे, दबंगों द्वारा गरीबों की भूमि पर किये गये कब्जों, गरीबों, असहायों व अन्य व्यक्तियों को गुंडो, अराजकतत्वों द्वारा धमकाने आदि जैसी शिकायतों को थानों में प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले समाधान दिवस में सुनते हुए मौके पर पुलिस व राजस्व की टीम भेजकर निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के समस्त लेखपालों, कानूनगो एवं ंनायाब तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्यों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि समाधान दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों को रजिस्टर में अंकित कर लें और शिकायतकर्ता को गम्भीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उक्त थाना रोजा के समाधान दिवस में भूमि विवाद के 5 मामले आये जिन्हें मौके पर जाकर निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये।

No comments: