Translate

Sunday, June 4, 2017

56 परिवारों को शौचालय बनाने हेतु धनराशि उनके खातों में भेजी- जिलाधिकारी

56 परिवारों को शौचालय बनाने हेतु धनराशि उनके खातों में भेजी- जिलाधिकारी

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने विकास खण्ड सिधौली के अन्तर्गत ग्राम ईंटारोड़ा में रात्रि विश्राम कार्यक्रम के अन्तर्गत रात्रि को चैपाल लगाकर जनता से रूबरू होते हुए उनकी जन समस्यायें सुनी और शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस ग्राम पंचायत मंे रात्रि विश्राम कार्यक्रम लगाने का मुख्य उद्देेश्य है कि यह गांव खुले में शौच मुक्त करने के लिए चयनित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस गांव के 56 परिवारों को शौचालय बनाने हेतु धनराशि उनके खातों में भेजी जा चुकी हैं। उन्होंने सभी लाभार्थियों से कहा कि अपने घर की महिलाओं की मान मर्यादा उनके सम्मान के लिए गांव के सभी लोग शौचालय बनवाते हुए उसका उपयोग भी करें। उन्होंने कहा कि जब पूरा गांव खुले में शौच मुक्त हो जाएगा तब इस गांव के लोग कम बीमार पड़ेगें और ग्रामवासी अपने को गौरवान्वित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय बनवाने के साथ-साथ गांव की सफाई भी करें। हर व्यक्ति अपने शरीर की सफाई, कपड़ांे की सफाई, घर और आस-पास की सफाई यदि बनाये रखे तो वह और उसका परिवार स्वस्थ रहेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि किसान हमारे अन्यदाता हैं। शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का उन्हें लाभ दिया जायेगा किन्तु यह जरूरी है कि सभी किसान, पारदर्शी किसान योजना के अन्तर्गत अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। उन्होंने किसानों से कहा कि वह अपनी फसल के अवशेष/नरई खेतों में न जलायें। इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है और खेत की उर्वरा शक्ति खत्म  हो जाती है। मिट्टी में जो सूक्ष्म उपजाऊ तत्व होते हैं वह जलकर नष्ट हो जाते हैं। मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा फसल के अवशेष जलाने पर जुर्माना भी निर्धारित किया है। इस पर सजा भी हो सकती है। इसलिए किसान भाई नरई को खेत में पानी डालकर तथा यूरिया खाद थोड़ी डालकर जुताई कर अच्छी पैरावार की खाद युक्त मिट्टी बनायें। गांव में बिजली की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह समस्या 2-3 दिन में निस्तारित कर दी जाएगी। निगोही सब स्टेशन से प्राप्त हो रही बिजली कम वोल्टेज आने की किसानों की शिकायत एवं मांग पर जिलाधिकारी ने अधीशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि वह जांच करते हुए सिधौली सब स्टेशन से बिजली सप्लाई करें। ग्राम वासियों से कहा कि उनकी सभी समस्याएं दूर होगी। मौके पर जिलाधिकारी ने घर में आग लगने पर लाभार्थी को सहायता दिलाई तथा पात्र वृद्धावस्था/विकलांग/विधवा को पेंशन के आवेदन पत्र भरवाते हुए कार्यवाही करायी। उन्होंने गांव में आंगनबाड़ी द्वारा दिये जा रहे पोषाहार, किशोरियों को आयरन की गोली खिलाये जाने, टीकाकरण व ग्रामीण स्तर के कार्मिकों के कार्यो की जानकारी प्राप्त की। मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास तभी होगा जब सब लोग विकासवादी सोच रखें। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए राज्य वित्त आयोग तथा 14 वें वित्त आयोग की धनराशि दी गयी है। कार्ययोजना बनाकर गांव का विकास करें। उन्होंने कहा कि गांव के लोग बड़े सौम्य ढंग से रहकर अपना विकास करें। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार ने चिकित्सा विभाग की संचालित योजनाओं के विषय में, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजयश्री ने बाल विकास एवं पुष्टाहार के विषय में, एस0डी0ओ0 विद्युत ने विद्युत के विषय में, उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह ने कृषकों के लिए संचालित योजनाओं के विषय मंे, सहायक निबन्धक सहकारी समितियों के विषय में, जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायत एवं स्वच्छ शौचालय के विषय में, तहसीलदार पुवायां ने राजस्व कार्यो के विषय में सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीकक्ष के0बी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) सर्वेश कुमार, सहायक निदेशक सूचना के0एल0 चैधरी, जिला विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान अवधेश सिंह सहित भारी मात्रा में ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

No comments: