कुशियारी वन विभाग के पास कौरारा रोड पर मिला युवक का शव
पास ही पड़ी थी युवक की बाइक, तमंचा व एक मोबाइल
हत्या कर पचास हजार रुपये लूट ले जाने का मामला आया प्रकाश में
फिरोजाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र कुशियारी वैन विभाग के पास कौरारा रोड पर एक 19 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान अवस्था में मिला। पास ही एक नयी बाइक व् तमंचा एवं मोबाइल पड़ा था। मौके पर पहुँचे एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह, सीओ जसराना संजय वर्मा, एसओ जसराना संजय सिंह ने घटना की जानकारी की। शिनाख्त होने पर माँ भी पहुँच गयी। माँ ने बताया सुबह दस बजे जसराना तहसील छोड़ कर आया था। एक व्यक्ति पर गिरवी खेत दो लाख छह हजार रुपये में रखा था। जिसका फैसला साढे पांच लाख में हो गया था। पांच लाख पहुँच गए थे। पचास हजार देने जा रहा था। तभी यह घटना हो गयी। इसी बैनामे को लेकर नौ माह पहले भाई की भी इसी तरह मौत हुयी थी। फ़िलहाल शव को पोस्टमर्यम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment