Translate

Monday, June 5, 2017

चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ दो चोरो को किया गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ दो चोरो को किया गिरफ्तार।

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर मैं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सदन चेकिंग अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर देहात के निर्देशन हुआ श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षक मैं मुखबिर की सूचना पर थाना रसूलपुर थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से दो मोटरसाइकिल के साथ मिस्त्री अभियुक्त चांद की दुकान नैनी गिलास चौराहे के पास है गिरफ्तार किए मिस्त्री चांदनी दुकान से तीन अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गिरफ्तार सुधा दोनों अभियुक्त जनपद फिरोजाबाद से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा मोटरसाइकिल मिस्त्री चांद को बेचते हैं तथा चांद की चोरी मोटरसाइकिल को बेचने अथवा उनके पुर्जे अन्य मोटरसाइकिल आदमी लगा कर बेच कर अवैध धन अर्जित करते हैं इस संबंध में थाना आजा पर मुकदमा 373 बता 2017 धारा 40102 411 413 420 मुकदमा लिखा दिया गया दोनों चोरों के पास मोटरसाइकिल Passion Pro रंग नीला मोटरसाइकिल पल्सर रंगलाल Hero Honda CD Deluxe रंकाला Hero Honda CD Deluxe रंकाला यूपी 8317 81 है वह सुपर स्प्लेंडर रंगलाल इन दोनों को अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया आरिफ हुसैन पुत्र अलाउद्दीन निवासी मोहल्ला उस्मान कस्बा वह थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी मोहम्मद साबिर पुत्र मोहम्मद शहाबुद्दीन निवासी मोहम्मद गंज थाना दक्षिण फिरोजाबाद गिरफ्तार करने वाली टीम है मुनीष चंद्र प्रभारी रसूलपुर विजेंद्र सिंह थाना रसूलपुर जगदीश सिंह थाना रामगढ़ विजेंद्र गौतम थाना रामगढ़ जयप्रकाश थाना रसूलपुर मोहन श्याम थाना रसूलपुर फरार चल रहा चांद मिस्त्री पुत्र ना मालूम अज्ञात है इसकी पुलिस जांच में जुटी है ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: