Translate

Thursday, June 8, 2017

पिता द्वारा डांट से क्षुब्ध होकर चला गया था पीएसी का सिपाही

आख़िरकार मिल गया लापता पीएसी का सिपाही

सीतापुर आर्म्स प्रशिक्षण अकादमी से एक को हुआ था गायब

पिता द्वारा डांट से क्षुब्ध होकर चला गया था

फिरोजाबाद।।थाना जसराना के गाँव नगला पति खडीत निवासी छोटेलाल यादव का पुत्र रामप्रताप यादव सीतापुर आर्म्स पुलिस ट्रेनिंग अकदमी से एक जून 2017 को गायब हो गया था। जिसको लेकर कई दिन तक परिवार में परेशानी का माहौल था। दो दिन पहले ही लौटे रामप्रताप ने अकादमी।के अधिकारीयो को आने की जानकारी देकर आमद करा दी। पूछताछ पर उसने बताया पिता की डांट से क्षुब्ध होकर नोयडा अपने दोस्त के पास चला गया था।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: