Translate

Wednesday, June 7, 2017

70 युवतियाँ सिलाई, ड्रेस डिजाइनिंग बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से सीखकर आत्मनिर्भर बनीं

70 युवतियाँ सिलाई, ड्रेस डिजाइनिंग बड़ौदा स्वरोजगार  विकास संस्थान से सीखकर आत्मनिर्भर बनीं



 
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह के  प्रोत्साहन से 70 युवतियाँ /महिलाएँ सिलाई, ड्रेस डिजाइनिंग बड़ौदा स्वरोजगार  विकास संस्थान से सीखकर आत्मनिर्भर बनीं।जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने आज 35 महिलाएँ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बरतारा तथा 35 महिलाएँ पुवायां चीनी मिल में प्राप्त प्रशिक्षण के उपरान्त गाँधी भवन प्रेक्षागृह में बुलाकर उनके सीखे हुए हुनर के विषय में जानकारी की। ग्राम हरदुआ निवासी शालिनी देवी, ग्राम पट्टी बहादुर की नेहा सिंह, व रूचि, ग्राम करनापुर की निवासी रजबूना, ग्राम जमुका की गीता गौतम आदि युवतियों ने बताया कि पहले वह सुई में धागा डालना तक नहीं जानती थी किन्तु इस 15 दिन के प्रशिक्षण में कपड़े की कटिंग, ड्रेस डिजाइनिंग व सिलाई अच्छी तरह से सीख गयी है उन्हें ब्लाउज, पेटीकोट, शलवार, कुर्ता, पैजामा, गाउन, कोट, पैंट, शर्ट, फ्राॅक आदि कपड़े सिलना आ गया है। मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त युवती प्रियंका ने अपनी सिलाई कटिंग की फाइल दिखाई जिसमें सभी प्रकार की वस्त्रों की डिजाइन देखकर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, लीड बैंक मैनेजर ने प्रशंसा की।  उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण देने वाली दोनों शिक्षिका नाजिया अल्वी, व शशिबाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों शिक्षिकाआंे ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों को अच्छी तरह सिखाया है। उनके प्रशिक्षण देने की कला बहुत ही अच्छी है।युवतियों के सिलाई में हुनर को देखकर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुलाकर निर्देश दिये कि शासन के निर्देश के अनुपालन में प्राथमिक/उच्च प्राथमिक  विद्यालयों के छात्र-छात्राआंे को बनने वाले स्कूल ड्रेस इन्हीं युवतियों से बनवाया जाये। इससे इन्हें स्वरोजगार भी मिलेगा और इनका हुनर और उभर कर आयेगा। उन्होंने मौके पर स्कूली ड्रेस का कपड़ा और उसकी गुणवत्ता की भी मगाकर अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इन युवतियों को ग्रामवार स्कूल दे दिये जाएं। वह उन स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं की नाप लेकर कपड़े सिलकर देंगी। उनका पैसा सम्बन्धित स्कूल के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिलायेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की 1500 महिलाओं को 6 माह के अन्दर सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। महिलाओं को कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत उनकी पसंद के ट्रेड में अधिक से अधिक प्रशिक्षण दिलाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। उन्हें भारत सरकार की मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा तथा एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत समूहों के माध्यम से भी सहायता की जायेगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त इन 70 युवतियों को कल बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा 25-25 हजार रुपये के ऋण देने एवं प्रमाण-पत्र दिये जायेगें। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवतियां अपने बैंक पासबुक की फोटोकापी अपनी 2 फोटो आधारकार्ड लेकर यहीं गाँधी भवन मे आयें। लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने व्यवसाय की कार्ययोजना बनाकर दें। जिससे उनको आवश्यकतानुसार ऋण दिया जा सके। प्रशिक्षण देने वाले बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बरतारा के फिरोज खान ने बताया कि पुवायां चीनी मिल में पुवायां ब्लाक के ग्राम करनापुर, जड़ौली, कन्जा की 35 युवतियां तथा भावलखेड़ा ब्लाक की जमुका एवं ददरौल ब्लाक की रामपुर माफी की 35 युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है। उक्त अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं प्रशिक्षण में सहयोग करने वाले नीरज बाजपेई आदि उपस्थित रहे।

No comments: