Translate

Monday, April 10, 2017

विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ का सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका परिषद प्रांगण मे किया गया

मोहम्मदी - नगर पालिका परिषद की ओर से विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ का सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका परिषद प्रांगण मे किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका की अध्यक्षा दुर्गा मेहरोत्रा ने की ।सम्मान समारोह की शुरूआत राष्ट्र पिता महात्मागाॅधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया ।नगर पालिका परिषद के सभासदो व नगर के गणमान्य व्यक्तियो ने अपने क्षेत्रीय विधायक को फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान किया ।कई बक्ताओ ने अपने अपने विचार रखे ।विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम आप सब के बीच से है हमारा आप सबका रिश्ता अटूट है ।हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आप सभी को हमसे किसी प्रकार का कोई कष्ट न हो ।आपने जो अपना प्यार हमको दिया है उसी की बदौलत आज हम विधायक बन सके है ।विधायक हम नही विधायक आप सभी है ,योगी जी मंशा के अनुरूप ही हम आप सब को कार्य करना होगा तभी हमारी आपसब की अभिलाषा पूर्ण होगी ।आपस मे भाई चारा बनाकर हम सबको कार्य करना होगा ।सबका साथ सबका विकास की राह पर ही कार्य करना होगा ।मोहम्मदी को जिला बनाने को लेकर उन्होने कहा कि हम अपनी हस्ती लगा देगे ।हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि मोहम्मदी को जिला बनाया जाए ।इस अवसर पर पूर्व वारसंघ अध्यक्ष विवेक शुक्ला , पूर्व चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा, भाजपा युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी , सभासद सुशीला वर्मा, भूरे सिहॅ चौहान , राम सिहॅ राठौर, शिवेन्द्र सिहॅ सोमवंशी , अवधेश कुमार सिहॅ , राष्ट्र रक्षक दल संस्थापक बी.एल. द्विवेदी, प्रदेश महासचिव राष्ट्र रक्षक दल रमाकान्त द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी, महेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिहॅ सहित नगर पालिका कर्मचारी व नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: