Translate

Saturday, April 15, 2017

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं-लोकेंद्र प्रताप सिंह

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं-लोकेंद्र प्रताप सिंह

मोहम्मदी -नवीन मंडी समिति में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने किया औचक निरीक्षण के दौरान किसानों से की पूछताछ जिसमें राकेश सिंह निवासी वगरेठी ने फोन पर 60 रुपए वसूली करने का आरोप बताया फोन डिसकनेक्ट करते ही सेंटर इंचार्ज के विधायक द्वारा लगाई गई कड़ी फटकार और तत्काल मौके पर उप जिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह को मौके पर बुलाया और तत्काल प्रभाव से सभी सेंटर इंचार्ज को सुधरने का पहला और आखिरी मौका दिया जा रहा है ऐसे निर्देश दिए और बताया अगली बार मैं किसी भी दिन सेंटर पर छापा मारूंगा और कोई बहाना बाजी नहीं चलेगी मैं किसानों के हित मे जो सरकार की मंशा है उस मनसा के अनुसार आप लोग काम करिए अन्यथा अगली बार मैं यह बात विधानसभा में जरूर उठाऊंगा एसडीएम नागेंद्र कुमार सिंह ने फोन कर तत्काल प्रभाव से सभी इंचार्ज को सुधर जाने की बात कही और विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह से बताया मै स्वयं सैंट्रो को लगातार चेक कर रहा हूं कहीं से भी कोई लापरवाही अगर बरती गई निसंदेह उस पर मैं कार्रवाई करूंगा जिसको सेंटर इंचार्ज ने पूरी तरीके से इनकार किया कहां हमारे सेंटर पर किसी भी प्रकार का कोई भी पैसे की वसूली नहीं होती है। सेंट्रल इंचार्ज द्वारा विधायक से माफ़ी भी मांगी का भविष्य में मैं लगातार इस चीज पर ध्यान रखूंगा ऐसी कोई भी गलती मेरी तरफ से नहीं होगी इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरव गुप्ता दीपक, अभिनेत्री,भूरे सिंह,दिनेश गुप्ता, डीके,यशपाल वर्मा,अनुज सिंह सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: