स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः दो घण्टे सफाई कार्य कर श्रमदान किया गया
स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः दो घण्टे सफाई कार्य कर श्रमदान किया गया

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने समस्त अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के साथ आज स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 7 से 9 बजे तक दो घण्टे सफाई कार्य कर श्रमदान किया गया।जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के चारो तरफ की बन्द पड़ी नालियों को साफ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वारिश के महीनो में जलभराव होने की सम्भावना बनी रहेगी इसलिये सारी नालियां साफ होनी चाहियें। वकीलो के बैठने के स्थान के पास नाली रूकी हुई थी और बदबू पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इसे तत्काल साफ करवाया जाये। कोषागार एवं वकीलो के चैम्बर के बीच की रोड को जिलाधिकारी ने साफ कराने के निर्देश दिये। कोषागार के पीछे की नाली का बहाव रूका हुआ है नाली को खुदवाकर नाली में सफाई कराते हुये यह ध्यान रखा जाये कि नाली का पानी रूके नही उसका बहाव लगातार होना चाहिये। गुरूद्वारा के ठीक सामने मिट्टी से रूके हुये गेट के आस.पास मौके पर सफाई कराई गई और निर्देश दिये कि इस गेट को शाम को बन्द कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने सहायक प्रबन्धक स्टाम्प कार्यालय के पीछें शुलभ शौचालय के पास पड़ी गन्दगी को साफ कराने के निर्देश दिये। जिला पूर्ति कार्यालय में जिलाधिकारी ने कार्यालय की छत पर गन्दगी पाये जाने पर उसे तत्काल साफ कराने के निर्देश दिये उन्होंने कलेक्ट्रेट के पीछे पड़े कूड़ेदान को भरा पाये जाने पर कहा कि टैंक भर जाने पर इसे तुरन्त खाली कराया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रोबेशन कार्यालय में जाकर देखा कि खिड़की और कुर्सी पर गन्दगी है। बिजली के तार कटे हुये पाये गये उन्होंने कहा कि कार्यालय को साफ रखो और बिजली के तार खुले नही होने चाहिये इसे तत्काल सही कराया जाये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित उप बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि अपने कार्यालय की साफ.सफाई कराते हुये कार्यालय की छत को सही कराये। उन्होंने कहा कि कार्यालय की छत व कक्ष टूटा.फूटा है इसे तत्काल सही करवाया जाये। जिला मनोरंजन कर अधिकारी के कार्यालय में पाया गया कि नेम बोर्ड सही प्रिंट नही है नेमबोर्ड को पिं्रट करवाने के निर्देश दिये कि कार्यालय का नाम साफ अक्षरों में दिखना चाहिये। जिलाधिकारी ने मनोरंजन कर कार्यालय के सामने गन्दगी होने पर तुरन्त ही साफ कराने के निर्देश दिये। मनोरंजन कर कार्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन पर जिलाधिकारी ने पेड़ पौधे लगाकर सुन्दरीकरण कराते हुये उपयोग में लाने के निर्देश दिये।उक्त अवसर पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने अपने कार्यालय की सफाई कराई एवं कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी ;प्रशासनद्धए अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्धए नगर मजिस्ट्रेटए नाजिर आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment