Translate

Saturday, April 8, 2017

शेखर मिश्रा ने किया ‘मुद्दर का मजनू’ फिल्म का निर्देशन

शाहजहाँपुर के शेखर मिश्रा ने किया ‘मुद्दर का मजनू’ फिल्म का निर्देशन

-शहर के एक होटल में फिल्मी कलाकारों ने की प्रेसवार्ता

-चार करोड़ के लघु बजट की दो घंटे छह मिनट की है फिल्म





 शाहजहांपुर। तरूणायीं की अवस्था में प्यार के चक्कर में बिगड़ते नवयुवकों को दिशा देती कामेडी पर आधारित पारिवारिक पृष्ठभूमि की बडे पर्दे की व्यवसायिक फिल्म ’मुकद्दर का मजनू’ जिसका निर्देशन शाहजहँंपुर के ही निवासी शेखर मिश्रा द्वारा किया गया है। ऐसोसिएटेड ड्रीम फिल्म के बैनर तले बन चुकी है। यह फिल्म अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2017 को पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म के निर्माता पद्मिनी अरूण सिंह गोरखपुर जनपद के बेलाघाट कस्बे के एक छोटे से गांव बिधनापार के निवासी है। इस फिल्म में अधिकांश कलाकार शाहजहँंपुर जनपद के ही निवासी है। मुख्य किरदार निभाने वाले नायक साहिल अन्सारी बिहार तथा बाल कलाकार आषुतोश सिंह सहित नायिका विधिपारिख, राहुल बग्गा, तरूण खन्ना, अरोन मित्रा, अर्शा गोस्वामी, विसाखा नेगी, योगेश पाण्डे, अभिषेक पाल मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का संगीत सिद्धान्त शर्मा, गौरव सैन्डी, काषा श्वेता व सुमित बाली ने दिया है। गीत जावेद अली, नक्स अजीज, नीति मोहन, देव नेगी, प्रतिभा बघेल व आनन्द मेनन ने गाये हंै। पांच कर्णप्रिय गानों से भरपूर इस फिल्म की सूटिंग शाहजहाँपुर लखनऊ व मुम्बई में हुई है। लगभग 4 करोड़ के लघु बजट की 2 घंटे 6 मिनट की यह फिल्म नाटक हन्नू हठेले से लड़की सेट क्यों नहीं होती की पटकथा पर आधारित इस फिल्म की थीम में एक नाई के युवा बेटे के प्यार की कहानी है। जो बड़े-बड़े सपनों को देखते हुये चार अलग अलग लड़कियों से प्यार करता है। किन्तु सफल नहीं होता। अचानक एक गूंगी लड़की से हुयी मुलाकात उसका जीवन बदल देती है। हास्य रोमान्स से भरपूर इस फिल्म का प्रमोशन गुरूवार को होटल राॅयल पन्ना के सभागार में हुआ। इस अवसर पर फिल्म निर्माता पद्मिनी, अरूण सिंह व शेखर मिश्रा ने पत्रकारों से रूबरू होकर सारी जानकारी दी।

No comments: