मोहम्मदी - नगर मे स्थित नलकूप विभाग कार्यालय पर सफाई व्यवस्था को जानने के लिए पहुॅचे समाज सेविओ ने बताया कि भवन आदि की व्यवस्था जर्जर बनी हुई है ।अधिशाषी अभियन्ता से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि नलकूपचालक कम संख्या मे है ।इस कारण नलकूपो पर पूरा समय नही दे पाते है ।नलकूप चालको के लिए बना मीटिंगहाल जर्जर अवस्था मे बना हुआ है ।नलकूपो पर किसानो को काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है ।नलकूप चालको के लिए बैठक करने हेतु समुचित व्यवस्था नही दिखाई देती है ।कार्यालय के आस पास गंदगी का ढेर लगा रहता है ।एसडीओ नलकूप विभाग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जहाॅ कहीं भी शिकायत मिलेगी उसका निस्तारण कराया जाएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment