Translate

Monday, April 10, 2017

एसएसपी ने किया नगला तुरकिया में सर्राफा हत्याकांड का खुलास तथा ग्राम भामई मोटरसाइकिल लूट का भी हुआ पर्दाफाश******

**** एसएसपी ने किया नगला तुरकिया में सर्राफा हत्याकांड का खुलास****

**** ग्राम भामई मोटरसाइकिल लूट का भी हुआ पर्दाफाश******

**** दो अभियुक्त पकडे-अपाचे बाइक सहित अन्य सामान भी हुआ बरामद*****

बताते चले 28 मार्च को थाना मक्खनपुर के नगला तुर्किया में एक सर्राफा व्यापारी जीतेश उर्फ़ भोला को गोली मारकर उससे लूट कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे। तब बीच में व्यापारीयो ने बाजार बंद। कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल व् विधायक शिकोहाबाद ने गाँव जाकर दिलासा दी थी। कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को जल्द खुलासा करने की बात कही थी। एसएसपी अजय कुमार ने टीम बनाकर क्राइम ब्रांच को इसकी तह तक जाने को कहा था। जिस पर मामले का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ने कर दिया। दो अभियुक्त जसराना से प्रवीन और कासगंज से सौरभ सोलंकी को एक अपाचे बाइक व अन्य सामान को भी बरामद किया है। दो अभियुक्त फरार है। एसएसपी ने कहा जल्द पकड़े जाएंगे। साथ ही ग्राम भामई में हुयी बाइक लूट का भी खुलासा किया है। एसएसपी की मामले को लेकर गंभीरता की व्यापारीयो ने सराहना की तो कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल का भी आभार जताया।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: