
जलालाबाद। सेवा निवृत्ति एक सत्त चलने वाली प्रक्रिया है अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के बाद सेवा निवृत्ति स्वभाविक है। लेकिन सेवा अवधि में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के प्रति कर्मचारी हमेशा याद किया जाता है। उक्त विचार नगर के पुरूषोत्तम आदर्श कन्या इंटर कालेज के प्रबन्धक मो0 इरफान ने विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका प्रतिभा रानी बाजपेई के सेवा निवृत्त होने पर सम्मानित करते हुए, श्री इफरान ने कहा कि अच्छे शिक्षक का सेवा निवृत्त होना विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के प्रति कभी - कभी अन्याय भी होता है। लेकिन यह एक संवैधानिक नियम है। जिसे हर सेवारत कर्मचारी को करना होता है। पूर्व पालिका अध्यक्ष कमला निवास शास्त्री ने कहा कि हर कर्मचारी को अपनी सेवा अवधि में ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे समाज और देश का विकास हो सके। सम्मान समारोह से पूर्व विद्यालय प्रबन्धक मो0 इरफान, प्रधानाचार्या शमा अफरोज, सेठ सियाराम इंटर कालेज के प्रबन्धक अनिल गुप्ता, कमला निवास शास्त्री, उपभोक्ता फोरम के नवीन चन्द्र गुप्ता, प्रतिभा रानी बाजपेई ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात विद्यालय के समस्त स्टाफ ने प्रतिभारानी बाजपेई को फूल माला पहना कर उनका अभिनन्दन किया वही विद्यालय प्रबन्धक, प्रधानाचार्या व अतिथियों द्वारा प्रतिभा रानी बाजपेई व पूर्व लिपिक कृष्ण कुमार सक्सेना को शाल व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर श्रद्धा टंडन, नायमा शकील, तमजीद खां, कंचन सिंह, सरोज, नीमा धस्माना, आशा अग्निहोत्री, भावना, कमलेश मिश्र, शालिनी, प्रतिमा पाठक, अंशिका पाठक, जुगेन्द्र पाल, मैना देवी, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शमिन्दर सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment