एसएसपी ने दिन ब दिन बढ़ती लूट की घटनाओ पर दिखाई गंभीरता
शिकोहाबाद की प्रमुख बैंक शाखाओं में की सघन चैकिंग। संदिग्ध वाहनो की भी ली गयी तलाशी। उन्होंने कहा उनका यह अभियान जारी रहेगा। क्राइम को कंट्रोल करने के हम संकल्पित है और रहेंगे। इस दौरान वाहन चालको में भी खलबली मची रही। देर सायं तक उनका यह अभियान जारी रहा
रिपोर्ट कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
No comments:
Post a Comment