भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के 126 वां जन्म दिवस पर सभी लोगों को दी बधाई
शाहजहाँपुर। मा0 मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मुलन उत्तर प्रदेश के श्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद में आकर भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के 126 वां जन्म दिवस 14 अप्रैल को जयन्ती समारोह का आयोजन घंटाघर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर मा0 मंत्री जी ने माल्यार्पण किया। मा0 मंत्री जी ने भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के 126 वां जन्म दिवस पर सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि 126 वर्ष पहले इन महान पुरूष का जन्म हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में कार्य, कला अपनाई उनकी इस कला को हम सभी अपने जीवन में उतारें। उन्होंने कहा कि ऐसे महा पुरूषों के जन्म दिवस पर विचार गोष्ठियां आदि होना चाहिए। जिससे इन महापुरूषों के बारे में आने वाली पीड़ियांे में भी उत्सुकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जी ने अपने जीवन में संघर्ष करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त की। शिक्षा को उन्होंने बहुत महत्व दिया। मा0 मंत्री जी ने कहा कि सभी लोगों को एक समान दर्जा मिलना चाहिए। किसी के मन ऊँच नीच की भावना नहीं होनी चाहिए। हम सभी को ये सोचना चाहिए कि हमारा उद्देश्य क्या है अपनों को भी प्रेरणा दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसे प्राप्त करके हम सभी समाज की सारी बुराईयों से दूर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का प्रचार-प्रसार अच्छा होना चाहिए। सभी को सलाह देते हुए कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलायें। उक्त अवसर मा0 मंत्री जी ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्री राम जी मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, बार एसोसिएशन राम भरोसे लाल सुमन, दौलतराम एडवोकेट, राधे श्याम गार्ड, सहयोजन अध्यापक रामसिंह मा0 जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment