Translate

Tuesday, April 11, 2017

फ़िरोज़ाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने लुटेरा गैंग का सरगना किया गिरफ़्तार,नेशनल हाईवे से लूटते थे लक्ज़री गाड़ियां,एक आई-10 बरामद

*फ़िरोज़ाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने लुटेरा गैंग का सरगना किया गिरफ़्तार,नेशनल हाईवे से लूटते थे लक्ज़री गाड़ियां,एक आई-10 बरामद*

*फ़िरोज़ाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली से अयोध्या जा रहे लोगों से सिरसागंज में लूटी गई कार को लुटेरा गैंग के सरगना सहित बरामद किया है,ये एक अन्तर्जनपदीय गैंग है,गैंग के सरगना ने कई जगह से एक दर्जन से अधिक गाड़ियों की लूट को भी कबूला है।सरगना  विकास पुत्र अजित सिंह यादव थाना जसवंतनगर के गांव शाहजहांपुर का निवासी है।एसएसपी फ़िरोज़ाबाद अजय कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी और क्राइम ब्रांच की टीम के उत्साहवर्धन के लिए टीम को प्रशस्ति पत्र और 5000 रुपए नकद इनाम देकर सम्मानित किया है।*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: