एस0एस0 गंगवार तीन दिन में स्पष्टीकरण - जिलाधिकार
एस0एस0 गंगवार तीन दिन में स्पष्टीकरण - जिलाधिकार
शाहजहाँपुर ।जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने अपने पत्र सं0 2038/गे0ख0/ कार्यशाला/2017-18 एक अप्रैल द्वारा जिला प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम श्री एस0एस0 गंगवार को तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने बताया है कि श्री एस0एस0गंगवार द्वारा 29 मार्च को कार्यशाला में प्रतिभाग नही किया गया। सूचित होने के बावजूद उनके द्वारा एवं केन्द्र प्रभारियों द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग नही किया गया। श्री गंगवार द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतते हुये स्वेच्छाचारी कार्यप्रणाली अपनाई जा रही है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने श्री गंगवार तथा केन्द्र प्रभारियों का स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। स्पष्टीकरण न देने की दशा में उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही का प्रस्ताव प्रेषित कर दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment