रिपोर्ट: आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । थाना निगोही निवासी कुलदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश उर्फ बाबूराम निवासी ग्राम डींग से बारात दिनाँक 19/02/2024 को ग्राम बरुआर प्यारेलाल पुत्र मुकुट थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर को गई थी वही डीजे मैं डांस की वावत लड़की पक्ष ग्रामवासियों में कुछ कहा सुनी हो गई जिसमे क्रोधित होकर गांव के रामसेवक यादव पुत्र रामचंद्र अपने साथियों के साथ अपनी लाइसेंसी राइफल बारातियों पर तान कर रात करीब एक बजे हमला बोल दिया कोई बाराती हिल गया तो गोली मार देगे राइफल की दहशत में बाराती भयभीत हो गए उसके साथी, सत्यपाल यादव व संतकुमार उर्फ नन्हे व करन यादव व नेमपाल यादव व वेदपाल यादव पुत्र जोगराज व वेदनाथ उर्फ रामभरोसे पुत्र रुस्तम व अजीत पुत्र संतकुमार उर्फ नन्हें निवासी ग्राम बरुआर थाना तिलहर अपनी लाइसेंसी राइफल की वट से व नाजायज हथियार लोह की रॉड लाठी डंडों से जनवासे पंडाल में घुसकर बारातियों के साथ मार पीट करने लगे जिसमें कुलदीप कुमार दूल्हा का भाई सर्वेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश व बहनोई वेदपाल पुत्र बांके लाल जान से मारने की नियत से मार कर घायल कर दिया घायल अवस्था में थाना तिलहर लाया रिपोर्ट नही लिखी और कह दिया मेडिकल समृटाय स्वास्थ केंद्र तिलहर से करवा कर इलाज कही करवा लो रिपोर्ट बाद में लिख जायेगी जिनका इलाज राममूर्ति अस्पताल बरेली में चला जिसमे पन्द्रह बाराती घायल हुए और अपनी अपनी जान बचा कर इधर उधर भागे तथा जनवासे पंडाल प्रार्थी का बक्सा कपड़ा व जेवर सोने का हार कानो की झुमकी व मांगवेदा व बेसर व चांदी का बिछुआ व पायल रखा था जिसकी कीमत दो लाख रुपए है प्रार्थी का बक्सा रामसेवक यादव उपरोक्त साथी उठा ले गए प्रार्थी राममूर्ति अस्पताल डिस्चार्ज दिनांक 01/03/2024 होने के बाद थाने गया, प्राथर्थी की रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्यवाई की जाए। प्रार्थी द्वारा दिनांक-20.02.2024 को थाना-तिलहर सूचना, मेडिकल, रेफर, स्वास्थय केन्द्र तिलहर, दिनांक-22.02.2024 थाना तिलहर को प्रार्थना पत्र दिया, दिनांक 23.02.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर को प्रार्थना पत्र दिया, 23.02.2024 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय का प्रार्थना पत्र थाने में दिया, 01.03.2024 को प्रार्थी डिस्चार्ज होने के बाद, 02.03.2024 को थाना तिलहर में प्रार्थना पत्र दिया।
No comments:
Post a Comment