Translate

Saturday, March 2, 2024

उत्कर्ष कॉलेज में आयोजित किया गया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। शनिवार को सीबीगंज क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.विश्राम सिंह एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.प्रशांत रंजन के दिशानिर्देशन में उत्कर्ष कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्कर्ष कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.पंकज दीक्षित व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.मधु गुप्ता द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.मधु गुप्ता ने बताया की फाइलेरिया एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जोकि मच्छर के काटने से होती है और आगे चलकर हाथी पांव का रूप ले लेती है जिसमें शरीर का कोई भी हिस्सा हाथी पांव जैसा हो जाता है जिसको फिर ठीक नहीं किया जा सकता है अतः हमें इस भयानक बीमारी से बचने हेतु सरकार द्वारा मुफ्त बांटी जा रही फाइलेरिया की दवाओं का सेवन अवश्य करना चाहिए ताकि हम इस बीमारी से बचे रहें। इस अवसर पर उत्कर्ष कॉलेज से ए.के.टंडन व हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, सूरज, आशा, छाया, सुबीता आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments: