Translate

Saturday, March 2, 2024

हमारे शहर का मौसम बडा गुलाबी है

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।अभी पिछले दिनों बडे जोर शोर से मोहम्मदी नगर मे कडुआ तेल के कारखानों और दुकानों पर नकली और मिलावटी तेल की दुकानों को सीज किया गया उसके उपरांत खाद्य विभाग की टीम में उन दुकानों के नमूने लिए गये,नमूनों की जाचं आने से पहले 2 दिन बीतने के बाद एक दुकान छोड़कर सारी दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए गए और दुकान खुल गई ,अब प्रश्न यह उठता है किस-किस के आदेश पर यह छापा मार करवाई हुई और कागजी लिखा पढी होने के बाद किसके आदेश पर सील की गई दुकान और कारखाने खोले गए ,जनता में यह सवाल बड़ी तेजी के साथ तैर रहा है, वही मिलावट खोरों के हौसले बुलंद है,जो टीम इस कार्रवाई मे शामिल थी वो अपना पल्ला झाडती नजर आ रही है,केवल दो दिन अपनी वाहवाही लूटने के वाद ढाक के तीन पात बाली कहावत पूरी तरह फिट बैठ रही है, वहीं सील की गयी एजेंसियों पर भी प्रश्न चिन्ह सा भी लगता दिखाई दे रहा है।

No comments: