Translate

Tuesday, March 5, 2024

थाना धौरहरा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया गया खुलासा, 12 निर्मित व 50 अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में अवैध शस्त्रों का निर्माण, बिक्री, परिवहन व अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)  के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धौरहरा  के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना धौरहरा के नेतृत्व में दिनांक 03.03.2024 को समय करीब 18.05 बजे थाना धौरहरा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खगियापुर नदी के किनारे खाली जमीन में छप्पर डालकर अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए 02 नफर अभियुक्तगण 1.किशोरी लोध पुत्र दुलारे लोध निवासी ग्राम  खगियापुर थाना धौरहरा खीरी 2.रफीक उर्फ रम्पत पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम रामनगर लहबङी थाना धौरहरा खीरी को अवैध निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र मय शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 3/5/25 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments: