रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा तहसील सदर फिरोजाबाद पर उपस्थित रहकर संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई । इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । समाधान दिवस में कुल 50 शिकायतें आयीं जिसमें 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया । शिकायतों के निस्तारण हेतु टीमों को मौके पर पहुँचने हेतु रवाना किया गया । समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें अवैध कब्जे, विधुत, राजस्व, राशन, जलभराव, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, अतिक्रमण आदि की शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment