Translate

Saturday, March 9, 2024

बाबा टेढेनाथ नाथ पर लगीं श्रद्धालुओ की भीड़ , पुलिस प्रशासन मुस्तैद

                                 
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी /लखीमपुर खीरी। बाबा टेढेनाथ  शिव मंदिर में शान्ति सुरक्षा  व्यवस्था को लेकर सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने प्रातः काल मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाई रखी जाए  मंदिर में आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा तथा दिक्कत नहीं हो  महिला तथा पुरुषों की अलग-अलग लाइने लगवा दी। बाबा टेढेनाथ नाथ के शिव मंदिर में दर्शनार्थियो की बहुत भारी भीड़ लगी हुई है ।मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह मौके पर मौजूद है   और  बताया कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो मैं बैरियर पर बैठा हूं और फोर्स को सख्त निर्देश दिए हैं कि शरारती तत्वों पर कडी नजर रखी जाए।

No comments: