रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बदायूं। जनपद में उप आबकारी आयुक्त बरेली प्रभार एसपी सिंह एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार के आदेशानुसार गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी टीम ने क्षेत्राधिकारी बिसौली सुनील कुमार व उप जिलाधिकारी बिसौली कल्पना जायसवाल के साथ क्षेत्र 3 की मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही अलापुर, उसहैत, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर दो अभियुक्तों के कब्जे से 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 900 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। इस दौरान बिसौली थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक सदर रोहित शर्मा, सर्वेंद्र सिंह व प्रकाश कुमार सहित स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment