Translate

Wednesday, March 6, 2024

चाय, नमकीन, मिठाई आदि की दुकान/कैन्टीन पश्चिमी गेट के ठेके की धनराशि निर्धारित

रिपोर्ट : आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। दिनांक 04.03.2024/जनपद न्यायलय शाहजहाँपुर में चाय, नमकीन, मिठाई आदि की दुकान/कैन्टीन पश्चिमी गेट के ठेके वर्ष 2024-25 जो दिनांक 01.04.2024 से प्रभावी होगा के लिये दिनांक 16.03.2024 को दोपहर 12 बजे नजारत जनपद न्यायालय के नजारत कार्यालय मे मोहरबंद निविदाये आमंत्रित की गयी है। इस ठेके हेतु न्यूनतम रू० 4,85,565/- मात्र की धनराशि निर्धारित की गयी है। निविदा प्रपत्र के साथ रू0 20,000/- धरोहर धनराशि के रूप में जमा कराना होगा तथा निविदाकर्ता को अपना आईडी प्रूफ एवं अपना निवास प्रमाण पत्र निविदा से पूर्व कार्यालय में जमा कराना होगा। ठेके की शेष विस्तृत शर्तों की जानकारी नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय शाहजहाँपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

No comments: