Translate

Friday, March 8, 2024

शिक्षकों का शोषण नही किया जाएगा बर्दाश्त - राजेश शुक्ला

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। डिजिटलाइजेशन को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली की आपात बैठक जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुलाई गई । जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि अधिकारियों द्वारा डिजिटलाइजेशन को लेकर शिक्षकों पर दबाब बनाया जा रहा है लेकिन शिक्षकों की व्यवहारिक मांगो व समस्याओं पर कोई ध्यान नही देना चाहता है । उन्होंने आगे कहा कि विकास क्षेत्र ऊंचाहार के तीन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से चर्चा की गयी उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शिक्षकों को सवेतन बहाल कर दिया जाएगा । 
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद के किसी भी शिक्षक का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा । जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों के वेतन रोकने की कार्यवाही कर दवाब बनाया जा रहा है जब कि शिक्षक अपनी निजी आईडी से सिम खरीदे यह नियमाकूल नही है । उन्होंने कहा प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 30 अक्टूबर 2023 व 9 नवंबर को शासन से वार्ता की गई लेकिन अभी तक शिक्षकों की समस्यायों को हल नही किया गया । 

जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने कहा शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति एक कलेंडर वर्ष में 31 उपार्जित अवकाश के साथ अर्ध चिकित्सा अवकाश दिया जाए और अन्य व्यवाहरिक मांगो को पूरा किया जाए । उन्होंने आगे कहा अगर इसी तरह शिक्षकों पर वेतन रोकने की कार्यवाही कर दवाब बनाया जाएगा तो संगठन आंदोलन हेतु बाध्य होगा ।

इस अवसर पर सतांव अध्यक्ष डॉ  चंद्रमणि बाजपेई , गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडे , हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी , डलमऊ अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह , ऊंचाहार अध्यक्ष दिनेश सिंह , छतोह अध्यक्ष आदित्य पांडे , जगतपुर अध्यक्ष डॉ•संजय सिंह , राही अध्यक्ष गजेंद्र सिंह , खीरों अध्यक्ष नीरज हंस , रोहनियां अध्यक्ष पवन शुक्ला , सलोन अध्यक्ष राजेश पांडे , लालगंज अध्यक्ष शेखर यादव , महराजगंज अध्यक्ष विनोद अवस्थी , शिवगढ़ अध्यक्ष गयेन्दू सिंह , जनपदीय उपाध्यक्ष सत्येश सिंह , जटा शंकर बाजपेई , डॉ•  बृजकिशोर चौधरी , कार्यकारी अध्यक्ष जिला संघर्ष समिति सुरेंद्र सिंह यादव , मंत्री जिला संघर्ष समिति सुधीर सिंह , मंत्री सतांव सुधीर द्विवेदी , मंत्री शिवगढ़ आलोक मिश्रा , मंत्री महराजगंज मो• शगिर , मंत्री डीह ओमानंद श्रीवास्तव , रामेंद्र यादव , मनीष दीक्षित , नितिन सोनी , राहुल मौर्य , दीपक मौर्य , राहुल द्विवेदी समेत भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments: