Translate

Tuesday, March 5, 2024

ई रिक्शा और सरकारी बस से आमने सामने टक्कर,एक मौत

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।
ई रिक्शा और सरकारी बस से आमने सामने भीषण टक्कर में एक ब्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा छे ब्यक्ति घायल हो गए  कोतवाली अंतर्गत ग्राम दिलावरपुर रोड पर रोडवेज की बस यू0पी027 टी 9067 गोला से मोहम्मदी तीब्र गति से आरही थी कि उधर से ई रिक्शा द्वारा सामान खरीदकर दिलावरपुर जा रहा था कि दोनों में  भयंकर टक्कर में ई रिक्शा चूर चूर हो गया उक्त घटना घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह दलबल सहित घटना स्थल पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने 55वर्ष बुचिया देवी पत्नी हीरालाल सबिन्दर पुर जिला बलिया को मृत घोषित कर दिया तथा 20वर्ष रबीना पत्नी शमसुल 4वर्षअर्सलान /20वर्ष रुखसाना मेहरून निशा /मुजीम पुत्र समीम / आलिया पुत्री जाबेद निवासीगण दिलावरपुर को जिला अस्पताल शाहजहाँपुर रेफर कर दिया गया जहाँ रास्ते मे26 रूबीना /आलिया  की मृत्यु हो गयी मृतको को विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।

No comments: