रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पंकज पंत क्षेत्राधिकारी पुवायां महोदय जनपद शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित/वारन्टी अपराधी व रोकथाम अवैध शराब शस्त्र बिक्री-निर्माण एवं चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम/गश्त के दौरान थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। थाना बण्डा पर दिनांक 07.03.2024 को वादी राजकुमार पुत्र जयवीर सिंह नि० बहेड थाना खुदागंज शाहजहाँपुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-161/2024 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 दहेज अधि0 बनाम भानू प्रताप सिंह आदि 05 नफर पंजीकृत होकर विवेचना क्षेत्राधिकारी पुवायां द्वारा की जा रही है। प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी पुवायां जनपद शाहजहांपुर द्वारा प्रेषित तहरीर गिरफ्तारी के क्रम में नामजद अभि० भानू प्रताप सिंह पुत्र करन सिंह नि० पिपरा जप्ती थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर आदि की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। जिसके टीम प्रभारी, राकेश कुमार मौर्य प्रभारी निरीक्षक बण्डा थे। मुखबिर की सूचना/ निशादेही पर अभियुक्त भानू प्रताप सिंह उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर बण्डा -बिलसंडा रोड देवकली तिराहा कस्बा बण्डा से समय 11.25 बजे पकड लिया। पकडे जाने पर नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम भानू प्रताप सिंह उर्फ जग्गा पुत्र करन सिंह नि० पिपरा जप्ती थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर बताया। अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment