Translate

Saturday, March 9, 2024

प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर राहुल निर्मल बागी व अखिलेश माही का हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। वरिष्ठ सपा नेता एवं प्रख्यात चिकित्सक डा0 एस.यू. खान के आवास पर समाजवादी लोहियावाहिनी के प्रदेश सचिव राहुल निर्मल बागी एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अखिलेश माही को नामित करने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिला महासचिव रामसेवक वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों राहुल निर्मल बागी व अखिलेश को उपस्थित पार्टी के वरिष्ठजन राजेश चन्द्रा, रज्जू खान, चन्द्रराज पटेल, राजेन्द्र प्रताप, जवाहर लाल, मो0 साहिल, रामे यादव, राजेश यदवंशी, चन्द्रप्रकाश आजादी, के.डी. यादव, भूपेन्द्र यादव, अविनीत चौधरी, दिलीप वर्मा, बबलू यादव, हर्षित कुमार, अमन यादव, गोलू यादव, अमित यादव, आजाद सिंह, अमरेन्द्र यादव, रिषभ सेन, महेश ओझा रितेश यादव आदि लोगों ने माला पहनाकर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया।  नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रान्तीय एवं राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है, उसमें वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे व समाजवादी पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. एस.यू. खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब नौजवानों के हाथों में हैं, यह नौजवान देश का भविष्य तय करेंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ सपा नेता रामसेवक वर्मा ने कहा कि पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले लोगों को रायबरेली की जनता कभी माफ नहीं करेगी।  कार्यक्रम का संचालन राजेश चन्द्रा एवं आभार ज्ञापन रज्जू खान एडवोकेट के द्वारा प्रकट किया  गया।

No comments: