Translate

Sunday, March 3, 2024

टेण्डर होने के बावजूद कस्बे के सभी मार्गो पर चल रहे वाहनों से की जा रही अवैध वूसली

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
महराजगंज रायबरेली। एक मार्ग का टेण्डर होने के बावजूद कस्बे के सभी मार्गो पर चल रहे वाहनों से की जा रही अवैध वूसली रूकने का नाम नही ले रही है यही नही व्यापारी नेता द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत के बावजूद सक्षम अधिकारी वसूली रोकने में नाकाम दिख रहे हैं। आखिर किसकी सरपरस्ती में यह अवैध वसूली कौन कर रहा है जिसपर जिलाधिकारी का आदेश बेअसर साबित हो रहा है क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा समुचित संसाधनों के साथ चल रहे वाहन स्टैण्डों को ही वैध करार देते हुए अवैध वाहन स्टैण्डों पर वूसली पर बैन लगा रखा है। महराजगंज नगर पंचायत में शासनादेश के तहत मात्र हैदरगढ़ मार्ग पर समुचित संसाधन उपलब्ध कराते हुए उसी मार्ग का टेण्डर किया गया , परन्तु सभी मार्गों पर चल रहे वाहनों से अवैध वसूली धड़ल्ले से जारी है। मामले में पीड़ित वाहन चालकों के समर्थन में उतरे व्यापारी नेता रिंकू जायसवाल द्वारा जिलाधिकारी के सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध वूसली की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा अवैध वसूली रोकने के आदेश दिये। मामले में नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने हैदरगढ़ मार्ग के ठेकेदार यूनिक इण्टरप्राइजेज रायबरेली को नोटिस जारी की परन्तुु अवैध वूसली जारी है। मामले में जब अधिशाषी अधिकारी अपर्णा मिश्रा से बात की गयी तो उन्होने बताया कि अब तक तीन नोटिस जारी की जा चुकी है यदि वसूली बन्द नही हुई तो अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

No comments: