Translate

Thursday, March 7, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर का वर्चुअल शुभारंभ किया

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर का वर्चुअल द्वारा बुधवार को शुभारंभ कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर मेट्रो को रवाना किया कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पूरी तैयारी पूरी की थी। मेट्रो के  कॉरिडोर में 6 मेट्रो रेलवे स्टेशन  हैं।जिसमें 3 ऐलिवेटेड और 3 अंडरग्राउंड हैं।आगरा में अब मेट्रो रेलवे स्टेशन से लोगो को ताजमहल, आगरा फोर्ट, मनकामेश्वर और जामा मस्जिद जाने के लिए मेट्रो की सवारी की जा सकती है। इन मेट्रो स्टेशनों के नाम ताजमहल ईस्ट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड ताजमहल और मनकामेश्वर मंदिर होंगे। मेट्रो के चलने का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा। आम पब्लिक 7 मार्च से मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेगी। मेट्रो स्टेशनों को ब्रज की थीम के अनुसार पेंटिग्स से सजाया गया था।जो भारतीय संस्कृति और उत्सव और स्थानीय मंदिरों की झलक देंगी।

No comments: