ई-रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी के एक ई-रिक्शा सहित 04 बैटरी, कन्वर्टर आदि सामान बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
रिपोर्ट - आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । दिनांक 12.02.2024 को सुधीरपाल पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम कनेंग थाना रामचन्द्र मिशन जिला शाहजहाँपुर द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि 11 तारीख में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सवारी के रूप में उसके ई-रिक्शा बुक करके रौरा रोड से चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 059/24 धारा 379 भा०८०वि० बनाम 03 अज्ञात अभि० पंजीकृत कर विवेचना प्रारभ की गयी। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के द्वारा उक्त बाहन चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु एव ई- रिक्शा चोर गैंग को ट्रेस कर संपूर्ण गैंग बस्ट करने हेतु निर्देश दिये गये थे। निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निकट निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना से०म०द० पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभि० कमल कश्यप को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया व उससे की गयी पूछताछ के आधार पर अन्य 02 सहअभियुक्त व चोरी का अन्य सामान ई-रिक्शा इत्यादि सामान बरामद किया गया। तीनो अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 11.02.2024 की रात हम तीनो ने मिलकर प्लान बनाया कि कोई ई-रिक्शा चोरी कर लेते है और उससे अपने मतलब का सामान निकालकर रिक्शे को छोड देंगे प्लान के अनुसार कमल और कुलदीप कुमार मिश्रा उर्फ रिन्कू केरूगंज स्थित एक अस्पताल पर पहुंच गये तथा शिवम शुक्ला अपना ई-रिक्शा लेकर वहीं साईड में खड़ा रहा था। कमल ने रिन्कू को बीमार बताकर एक ई-रिक्शा बुक कर लिया तथा दोनो उस ई-रिक्शे मे बैठकर हरदोई चौराहा होते हुये सेहरामऊ की तरफ चल दिये। शिवम शुक्ला अपने ई- रिक्शे से पहले तो उनके पीछे पीछे चलता रहा फिर उनसे पहले हरदोई मोड आकर अपने ई-रिक्शे को खडा करके रिलायन्स फैक्ट्री मन्दिर गेट के सामने खड़ा हो गया तथा वह भी उसी रिक्शे मे कमल का भाई बनकर बैठ लिया। रिक्शे वाले के रिक्शे की बैट्री डाउन थी उसने फोन करके अपने गांव से एक दूसरा रिक्शा कनेंग तिराहे पर बुलाया तथा कनेंग तिराहे से हम तीन लोग बुलाये हुये ई-रिक्शे मे बैठ गये तथा उसे बहाने से रौरा रोड पर ले आये व घटनास्थल पर पहुंचकर मौका पाकर जब उसका ड्राइवर पेशाब करने लगा हम तीनो रिक्शा चुराकर चांदापुर चौहानापुर कुर्रिया कलां कांट की तरफ भाग गये व फिर उसी रात में बरेली मोड जाकर रिक्शे के स्टेपनी सहित तीन पहिये चारो बैट्री कन्वर्टर डिब्बी इत्यादि खोलकर रिक्शे को सडक किनारे खड़ा कर दिया। कमल व रिन्कू ने जब तक यह सामान खोला शिवम शुक्ला बरेली मोड से टेम्पो पकडकर अपना ई-रिक्शा ले आया था जो पहले से ही उसने हरदोई मोड पर खड़ा किया हुआ था फिर हम तीनो लोग उस ई-रिक्शे मे चुराया हुआ सभी सामान लेकर शिवम के घर पर आ गये थे बैट्री व पहिये शिवम के घर पर रख दिये थे कन्वेटर व डिब्बी कमल अपने साथ अपने घर ले गया था।
No comments:
Post a Comment