Translate

Friday, March 8, 2024

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मिलित किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि डे-एनयूएलएम एवं नगरीय के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद रायबरेली के जैतूपुर में स्थित MRF मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी के संचालन हेतु इसी प्रकार डे-एनयूएलएम एवं अमृत 20 के संयुक्त तत्वाधान में नगर पालिका परिषद रायबरेली के सम्राट नगर में स्थित कीकल स्वज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के संचालन एवं रख-रखाव हेतु "अमृत मित्रा के रूप में डे-एनयूएलएम रायबरेली के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मिलित किये जाने हेतु आवेदन पत्र 11 मार्च अपरान्ह 12:00 बजे तक डूडा कार्यालय में आमंत्रित किये किये जा रहे, जिसके मानक है- समस्त समूह के कार्यों की गुणवत्ता, उनकी रूचि कार्य के प्रति उत्सुकता, गम्भीरता के आधार पर किया जायेगा। डे-एनयूएलएम के अन्तर्गत एमआईएस पोर्टल पर हो एएलएफ में पंजीकृत हो गठन 31 दिसंबर 2023 से 3 वर्ष पूर्व का हो तथा एमआईएस पोर्टल पर अंकित हो। विगत एक वर्षों में समूह बैठकों में 75 प्रतिशत उपस्थिति रही हो। समूह से आन्तरित ऋण लिया हो तथा शत-प्रतिशत अथवा न्यूनतम 70-80 प्रतिशत ऋण राशि की वापसी कर चुकी हो। पंचसूत्र का पालन कर रही हो। राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता होना चाहिए। कोई आपराधिक या असामाजिक ट्रैक रिकॉर्ड नही होना चाहिए। चयनित सदस्यों लीडर को न्यूनतम 8वां पास होना अनिवार्य है लिखने पढने में दक्षता निपुणता होना आवश्यक है, ताकि लेखा जोखा का अभिलेखीकरण हो सके। प्रशिक्षण आवश्यकतानुसार आवासीय प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर हेतु अन्य राज्यों में भ्रमण हेतु सहमति।अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय रायबरेली में संपर्क करें।

No comments: