Translate

Saturday, March 2, 2024

बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के विरोध में जिला मुख्यालय दबरई पर किया गया प्रदर्शन

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के विरोध में जिला मुख्यालय दबरई पर प्रदर्शन किया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव तथा यूपी के प्रभारी अविनाश पांडेय के आहवान पर आज प्रदेश की बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया है।संदीप तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से  प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार,पेपर लीक करवा कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा bhu (iit) की छात्रा के बलात्कारीयो का दुःसाहस,न्याय न मिलने पर महिला जज को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना,नाबालिग बहनों के लटके हुए शव ये सब बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के कारण है लेकिन यूपी की सरकार और मोदी मीडिया यूपी की असली क़ानून व्यवस्था की तस्वीर न दिखाकर झूठी वाह वाही कर रहे हैं और जनता के सामने झूठ परोस रहे हैं।जिस प्रकार से 10 वीं का इम्तिहान देकर लौट रहे रामपुर के सिलाइवारा गांव में पार्क में अम्बेडकर जी की तस्वीर लगवाने की मांग कर रहे लोगो से विवाद में पुलिस द्वारा गोली चलाने पर छात्र सुमेश की हत्या होने पर उसकी जाँच का आश्वाशन देकर आननफानन में उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया जैसा हाथरस काण्ड में किया गया था ये सभी यूपी की लचर क़ानून व्यवस्था की पोल खोलता है।और जनता के सामने कांग्रेस पार्टी हकीकत लाकर रहेगी और पीड़ितों को इन्साफ दिलवाने तक संघर्ष करती रहेगी।पीसीसी सदस्य धर्म सिंह यादव जी ने कहा आज यूपी की स्थिति बहुत ही दयनीय है और गोदी मीडिया कोरी वाहवाही में लगा है।जनता जल्द ही इस सरकार को उखाड़ देगी।प्रदर्शन करते समय मनोज भटेले,संत कुमार,राम शंकर राजौरिया,खजांची दिवाकर,मान सिंह दिवाकर,आरिफ़ खान,सोमी यादव आदि लोग उपस्थित थे।

No comments: