Translate

Wednesday, March 6, 2024

PDA जनपंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का किया आयोजन

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शकील नदवी साहब का एक कार्यक्रम मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार PDA जनपंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत जिसका आयोजन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैय्यद रिज़वान अहमद के आवास पर किया गया। इस मौके पर सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी जी ने कहा के मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने PDA का कार्यक्रम चला कर भारत के संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जी के उस ख्वाब को पुरा करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होने आज़ाद भारत के सबसे कमज़ोर पिछड़े- दलित-अल्पसंख्यक को समाज की मुख्य धारा मे जोडने और खड़ा करने का था। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने ये ठान रखा है के समाजवादी पार्टी PDA को उसका हक दिलाने की लड़ाई तबतक करती रहेगी जबतक उनको उनका पुरा अधिकार न मिल जाए। शकील नदवी ने कहा के प्रदेश की जनता को विषेशकर पिछड़े-दलित अल्पसंख्यक-नौजवान-किसान सबको मिल कर प्रदेश और केन्द्र मे मौजूदा भाजपा की सरकार को उखाड फेकने के लिए ये अती आवश्यक है के आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक कामयाब बनाएं। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के PDA के माध्यम से ही हम 2024 के चुनाव जीतेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष तनवीर अहमद खां ने कहा के लखनऊ से आए हुए हमारे मेहमान समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी जी को ये विश्वास दिलाते हैं जनपद शाहजहांपुर के लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप जी को भारी बहुमत से जीता कर आपके माध्यम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मज़बूत करेंगे...! इस अवसर पर 27 लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप ने कहा की मै सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का धन्यवाद करता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं की यह सीट जीत कर आपके भरोसे पर खरा उतरेंगे। प्रो.सैय्यद मोहम्मद नोमान ने कहा की सभी पार्टियां झुठा दावा करती हैं लेकिन हमारी समाजवादी पार्टी जिसके नेता अखिलेश यादव जी वो झुठा दावा नही सच्चा वादा करते हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, अकरम सिद्दिकी प्रदेश महासचिव,पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा,पूर्व एम.एल.सी. अमीत यादव रींकू,सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव,सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह,महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी चौधरी राम कुमार भोजवाल तथा गायेत्री वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हफीज़ अंसारी,अतिउल्ला सिद्दीकी,समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नाजिम फारूकी,नसीम खान, अज़ीज़ खान,खान,परवेज अंसारी,अनवर शादाब,सरताज खां,शफीउल्लाह खां तथा महानगर अध्यक्ष अनिल दास,शाह आलम ,गुलशन कुरैशी, संजीव यादव,रामनिवास यादव,संतोष पाल,संजीव वर्मा,सैय्यद शकील, रूखसाद अंसारी,अवधेश पाल,जीतेंद्र यादव,डा.नवदीप यादव,कटेहरिया जी,रामलखन,डा.ज़फर,संतोष पाल,आफाक खां,अरिफ अंसारी,तनवीर कुरैशी,सैय्यद फरमान,सुमित सक्सेना,आफताब आलम,सैय्यद हमदान व सैय्यद गज़वान आदि मौजूद रहे।

No comments: