Translate

Thursday, March 7, 2024

अग्रवन हेरीटेज विश्वविद्यालय और एम.एस.एम.ई. के बीच हुआ एम.ओ.यू. साइन

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। अग्रवन हेरीटेज विश्वविद्यालय  आगरा में संगणकीय और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित एम.एस.एम. इकाई आगरा और विश्वविद्यालय के मध्य उक्त एम.ओ.यू. अनुबन्ध  किया गया । इस  अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ.सुकेश कुमार , कुलपति प्रो.सुनील‌ कुमार जैन और एम.एस.एम.ई. आगरा के सहायक निदेशक डॉ योगेश श्रीवास्तव के मध्य उक्त अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये गये । विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय ने अपने उद्बोधन् में उक्त प्रशिक्षण से मिलने वाले लाभों और रोजगार के अवसरों के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा कर छात्र-छात्राओं को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया । एम.एस.एम.ई. प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित होने वाले शोर्ट टर्म कोर्सेस माइक्रो साॅफ्ट एक्सल (डेटा एनालेसिस , जावा, सीआरईओ पेरामैट्रिक , सोलिड वर्क , स्टाप्रो आदि दर्जनों कोर्सेस में छात्र अपना पंजीकरण करा कर कम समय में उक्त कोर्सेस के माध्यम से आधुनिक तकनीक को जानने और इन उपकरणों का प्रयोग विश्व स्तर पर करने का प्राप्त कर सकते है ।उक्त कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ.गौरव यादव मैनेजिंग ट्रस्टी श्री अशोक कुमार ,कुलसचिव डॉ.एस.के.चौहान और विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों  सहित सैकड़ों छात्र -छात्राएं समुपस्थित रहे।

No comments: