Translate

Tuesday, March 5, 2024

यूविन पोर्टल को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में किया गया बदलाव
 
यूविन पोर्टल पर महिलाओं और बच्चों के टीकाकारण का सारा ब्यौरा होगा दर्ज

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली।  कोविड टीकाकरण को लेकर शुरू किये गये कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में बदलाव किए गए हैं यूविन पोर्टल के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण संबंधित सारी जानकारी मिल सकेगी  इस संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को स्थानीय होटल में शुरू किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य  शत प्रतिशत टीकाकरण में लाभार्थी के अनुसार सूचना एवं देय टीकों की रियल टाइम स्थिति प्राप्त करनी है यह पोर्टल कोविन पोर्टल की तरह काम करेगा  इस पोर्टल के शुरू होने से लाभार्थी को यह सुविधा होगी कि वह घर बैठे ही टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकता है जिस तरह से कोविड वैक्सीन के लिए करते थे इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के बाद लाभार्थी को टीकाकरण लगने का प्रमाणपत्र मिलता था, उसी तरह यूविन पोर्टल द्वारा भी टीकाकरण के बाद  प्रमाण पत्र मिलेगा यूविन पर पंजीकरण होने के बाद गर्भवती और बच्चे का देश में कहीं भी टीकाकरण हो सकेगा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार ने बताया कि यूविन पोर्टल की शुरुआत स्वयंसेवी संस्था यूएनडीपी के सहयोग से की गई है यूविन पोर्टल पर बच्चों और गर्भवती को लगाए गए टीकों की ऑनलाइन ट्रेकिंग की जाएगी जिससे कि ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करना आसान होगा इसके साथ ही यूविन पर प्रसव  का विवरण भी दर्ज होगा | डॉ अरुण कुमार ने बताया कि यूविन पोर्टल को कोविन, ई-विन और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से  भी लिंक किया गया है पंजाब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जावेदअहमद  ने प्रशिक्षण देते हुए युवी न पोर्टल के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा कहा कि जल्द से जल्द ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाए प्रशिक्षण के पहले दिन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के  चिकित्साधीक्षकों, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा कोल्ड चैन हैंडलर को  प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्था ना , अंजली सिंह, एम्स रायबरेली की सहायक प्रोफेसर डॉ वैभव क्रांति एवं डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, नगरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडे  सहयोगी संस्थाओं , यूनिसेफ़ से वंदना त्रिपाठी , विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ छोटेलाल , अनिरुद्ध शुक्ला, वीरेंद्र यादव, राजेश कुमार  आदि  ने भी प्रतिभाग किया |

No comments: