Translate

Wednesday, March 6, 2024

भूमिधरी जमीन को बंजर बताकर लेखपाल जबरन बनवा रहे हैं बारात घर शहर वासियों में आक्रोश

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। पूरा मामला जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सदर तहसील के अंतर्गत मीरगंज जैतपुर वार्ड नं 18 का है जहां पर लेखपाल की दबंगई से जबरन भूमि धरी जमीन को बंजर बताकर बनाया जा रहा है बारात घर। शहर वासियों के आक्रोश के बाद लेखपाल मौके से हुए रफू चक्कर। आनन-फानन में शहर वासियों का आक्रोश को देखते हुए मौके में पहुंची पुलिस।हालांकि आपको बता दे पीड़ित परिवार के सदस्य राजेश लगातार जिलाधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों को जमीन के मामले को देखते हुए तहसील दिवस और थाना दिवस में कई बार शिकायती पत्र दे चुके हैं लेकिन अब तक पीड़ित के जमीन के मामले का निष्कर्ष ना निकल सका। फिलहाल जिस तरह से हल्का लेखपाल दीपक साहू की दबंगई कहे या फिर जबरन भूमिधरी जमीन को बताकर उस पर बारात घर बना कर कब्जा कर रहे हैं जहां पर सैकड़ो की संख्या में शहर वासियों ने आक्रोश व्याप्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया। जहां मौके से लेखपाल दीपक साहू रफू चक्कर हो गए।अब देखना है कि पीड़ित की भूमि धरी जमीन पर जिस तरह से लेखपाल बंजर बता कर बारात घर बनवा रहे हैं अब इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी क्या एक्शन लेती है या तो आने वाला समय ही तय करेगा।

No comments: