रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसागंज में उत्तर प्रदेेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर वृहद स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ और स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन किया तथा जनता को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होने स्वास्थ्य विभाग की स्टाॅलों पर पहुंचकर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि, वह क्षेत्र में भ्रमण कर सरकार द्वारा लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करें और उन योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें। कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों के लिए सीएमओ डा0 राम बदन राम व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 कपिल यादव सहित उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि, सिरसागंज व जनपदवासियों के लिए 24.24 करोड़ की लागत से निर्मित आर्य सांस्कृतिक संकुल स्वीकृत किया है, जिसमें आॅडिटोरियम, म्युजियम व बहुउददेशीय हाॅल आदि बनाए जाएगें, जिसका शिलान्यास आज उनके द्वारा आर्य गुरूकुल महाविद्यालय करहल रोड सिरसागंज में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, सिरसागंज में 50 बैड का आयुर्वेदिक अस्पताल स्वीकृत कराया है, जिसके लिए सिरसागंज क्षेत्र में जमीन भी चिन्हित कराई जा चुकी है। इस अस्पताल में आयुर्वेदिक, यूनानी पद्धति से क्षेत्रवासी व जनपद वासियों का इलाज किया जाएगा, इससे हमारी ऋषि मुनियों की आयुर्वेदिक धरोहर को बढावा मिलेगा। इसी प्रकार से उन्होने फिरोजाबाद से सिरसागंज की ओर आने वाले एन एच 2 पर सिरसागंज के प्रवेश मार्ग पर साढे बारह फुट ऊची प्रतिमा को स्थापित कराया है, जिसका वह 10 मार्च को लोकार्पण करेंगे और उसके बाद से वह स्थान महाराणा चैक से जाना जाएगा। उन्होने इसकेे अतिरिक्त स्वास्थ्य व विकास सम्बन्धी अन्य योजनाओं की भी जानकारी देते हुए बताया कि वह जल्द सिरसागंज व जनपद में धरातल पर दिखेंगी। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की अनेकों योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि, हमारी प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य हित व जन कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती मां के पेट में बच्चा आने से लेकर वद्धावस्था तक की देखभाल हमारी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि, 2017 से पहले हमारा प्रदेश बीमारू राज्य व खराब अर्थ व्यवस्था के रूप में देखा जाता था लेकिन, अब मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के प्रभावी नेतृत्व में प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बना हुआ है। प्रदेश में हजारों करोड के इंवेस्ट आ रहे है, देश और विदेश के उद्योगपति उत्तर प्रदेश में बडे उद्योग स्थापित कर रहे है, जिससे, प्रदेश आर्थिक रूप समृद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि, देश का ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश बन रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन फिरोजाबाद बनेगा, इसके लिए फिरोजाबाद में 2 हजार 500 करोड़ का इंवेस्ट धरातल पर है और अभी यूपीडा द्वारा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन भी अधिग्रहित की जा रही है, जिसमें बडे-बडे उद्योग स्थापित होंगे और हमारा फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन बनेगा। पिछली वर्ष हुए ग्लोबल इंवेस्टर समिट में 40 लाख करोड का इंवेस्ट आया है, जिसमें से अभी हाल ही में हुए ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड से अधिक इंवेस्ट धरातल पर है, इससे सरकार को बडा राजस्व और प्रदेश वासियों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि, जब धन होगा तभी जन कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि हमारी सरकार के पास विकास व जन कल्याणकारी योजनाओे के लिए कोई धन की कमी नही है, सरकार लगातार योजनाओं परियोजनाओं को धरातल पर उतार रही है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी रामबदन राम, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सिरसागंज रंजना गुरूदत्त सिंह, समाजसेवी डा0 गुरूदत्त सिंह सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment