रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जूम मीटिंग के माध्यम से आहूत बैठक में प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लखनऊ के द्वारा उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम टर्म लोन मार्जिन मनी ब्याज रहित एवं शैक्षिक योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ऋण की वसूली नगण्य होने पर रोष व्यक्त करते हुए विशेष वसूली अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये गये है।
जिला प्रबंधक उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने उपरोक्त के क्रम में ऋण लेने वाले सभी लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिन्होने अपने ऋण की किश्तें नियमित रूप से न जमा की हो अथवा उनकी कई किस्ते जमा करने हेतु बकाया हो वह अपनी समस्त बकाया किस्तो की धनराशि 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर रायबरेली में किसी भी कार्य दिवस में आकर जमा कर दें अथवा निगम के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा हाथी पार्क रायबरेली के खाता सं0 में जमा करते हुए जमा रसीद की कापी कार्यालय में उपलब्ध करा दें। अन्यथा की स्थिति में बकाये का भू-राजस्व की भांति वसूली हेतु उनके विरूद्ध तुरन्त आर सी जारी करने की कार्यवाही कर दी जाएगी इसके लिए लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
No comments:
Post a Comment