Translate

Wednesday, March 6, 2024

थाना निघासन पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का सफल अनावरण करके गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की वस्तुए व नगदी बरामद किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चोरों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन श्री यादवेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन के नेतृत्व में आज दिनांक 05.03.2024 को निघासन पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लिए गये अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम खरवहिया नंबर 01 थाना धौरहरा जनपद खीरी की निशा देही पर ग्राम खरवहियां नंबर 01 में अभियुक्त के घर से बरामद सफेद घातु का एक ट्रे, तीन तस्तरी प्लेट, एक कटोरी, दो गिलास छोटे, एक थाली व एक बड़ा गिलास व 09 अदद सफेद घातु के सिक्के एवं कुल 70,000/- रुपये की बरामदगी हुई है। उपरोक्त बरामदशुदा सामान दिनांक 13/14.07.2023 को ग्राम झण्डीराज में हुई चोरी से सम्बन्धित है। अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू ने मा0 न्यायालय में सरेन्डर किया था। अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम खरवहिया नंबर 01 थाना धौरहरा जनपद खीरी को नियमानुसार पुन: न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गौरतलव है कि दिनांक 14.07.2023 को वादी श्री राज राजेश्वर सिंह निवासी ग्राम झण्डीराज थाना निघासन जनपद खीरी की तहरीरी सूचना पर बावत पुश्तैनी मकान से चांदी के वर्तन, अन्य सामान व रूपये चोरी होने के सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 477/23 धारा 380, 457, 411 भा0दं0वि0 थाना निघासन जिला खीरी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। बाद विवेचना साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से 1. शिवशंकर उर्फ मुंडे पुत्र पैकरमा निवासी नयापुरवा मजरा हरदी थाना धौरहरा जनपद खीरी 2.राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी खरबहिया थाना धौरहरा खीरी 3. मोहन पुत्र मोल्हे निवासी ग्राम खरवहिया थाना धौरहरा जिला खीरी का नाम प्रकाश में आया है। शिवशंकर उर्फ मुंडे को दिनांक 08.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा गया था। अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।

No comments: