Translate

Friday, March 8, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला स्तरीय समिति डी एल सी की बैठक सम्पन्न हुई। जिला समिति समिति के समक्ष प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य द्वारा मछुआ कल्याण कोष अन्तर्गत एकल आवास सहित मछुआ आवास निर्माण हेतु मछुआ समुदाय के पात्र आवेदकों का चयन एवं मछुआ बाहुल्य ग्रामों में अवसंचरात्मक सुविधा अन्तर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट व हाई मास्क लाइट लगाये जाने हेतु ग्रामों का चयन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा मछुआ कल्याण कोष अन्तर्गत एकल आवास सहित मछुआ आवास निर्माण हेतु मछुआ समुदाय के पात्र आवेदकों के चयन एवं एवं मछुआ बाहुल्य ग्रामों में अवसंचरात्मक सुविधा अन्तर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जाने हेतु ग्रामों का चयन का अनुमोदन एवं मछुआ आवास हेतु पात्र आवेदकों की सूची का रेण्डमाइजेशन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: