Translate

Wednesday, December 4, 2019

पत्रकार समाज कल्याण समिति ने संपादक के भाई व पत्रकार की भाभी के निधन पर शोक व्यक्त किया

शाहजहाँपुर।। पत्रकार समाज कल्याण समिति शाखा शाहजहांपुर के जिला प्रभारी ज्ञान प्रकाश सक्सेना के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें शहीदों की नगरी शाहजहांपुर से प्रकाशित अमर असर टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के संपादक व पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला महासचिव गुलमोहम्मद के बड़े भाई मोहम्मद यामीन की रुद्रपुर में ट्रक के नीचे आने के उपरांत हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई और एच एन एन न्यूज़ चैनल के संवाददाता रोहित पांडे की भाभी का आकस्मिक स्वर्गवास हो जाने के कारण जनपद के समस्त पत्रकार और पत्रकार समाज कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। वही शोक सभा में गौरव शुक्ला ,नीरज शर्मा ,आशीष कुमार वैश्य, अर्जुन श्रीवास्तव, संजीव मोहन सक्सेना,आदर्श सक्सेना, अरविंद कुमार कनौजिया, राहुल शुक्ला, तारेश, आलोक शुक्ला,ज्ञान प्रकाश,उमाकांत सक्सेना सहित तमाम पत्रकार गण मौजूद रहे।

No comments: