Translate

Monday, November 4, 2019

सचाई विभाग इजीनियर को प्रतिकूलप्रविष्टि,नगर निगम कराए पानी छिडकाव *विजय विश्वास पंत*


कानपुर। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता के बैठक में अनुपस्थित रहने  पर प्रतिकूल प्रवेष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। पशु आश्रय केंद्र के निर्माण कार्य का टेंडर पास कराने पर विलम्भ करने पर ,जिसकी वजह से  पशु आश्रय केंद्र का निर्माण कार्य प्रारम्भ न हो सका इसके लिए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग  को चेतावनी दिये जाने के निर्देश दिये। आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनाते हुए वितरण करने के  दिये  निर्देश दिये।   बैठक में लोक निर्माण विभाग के  अधिशाषी अभियंता ने बताया कि 30 नवम्बर तक सीओडी पुल का कार्य पूरा हों जायेगा ,1 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक  टेस्टिंग एवं ट्रायल किया जायेगा यदि ट्रायल पास हुआ तो 1 जनवरी से सीओडी  पुल चालू कर दिया जायेगा इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को  शुभकामना दी। पंचायत राज विभाग  द्वारा हैंडपंपो की मरम्मत तथा रिबोरिंग का सत्यापन कराया था जिसमें जहां जहां कमी मिले है सभी सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह को दिये । उन्होंने कहा कि डेंगू ,विचित्र बुखार के चलते जनपद में स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है जनपद में प्लेटलेट्स की कोई कमी नही है किन्तु  भविष्य में  आवश्यकता पड़ सकती है ,इसके लिए   मुख्य चिकित्सा अधिकारी  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराये जनपद वासियों से अपील है कि रक्तदान अवश्य करें। नगर निगम अभियान चलाकर पानी का छिड़काव कराये । उक्त निर्देश आज  जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने विकास भवन के सभागार में  विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम प्रदूषण को देखते हुए सड़कों पर पानी का छिड़काव कराएं, इसके साथ  पेड़ों पर भी मशीनों से पानी का छिड़काव कराया जाये ।  स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए  उन्होंने निर्देशित करते हुए कहां की स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी क्षमता के साथ मुस्तैद होकर कार्य करें ,समस्त डेंगू के मरीज की मनेटरिंग मुख्य  चिकित्सा अधिकारी स्वयं करें समस्त मरीनों का  गुणवत्तापूर्ण इलाज हो इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर सफाई कर्मी मुस्तैद रहे। समस्त गांवों मे आशा, आंगनवाडी कार्यकत्रियों  तथा एएनएम को छोटी फॉगिंग मशीन दी जाये ताकि उसका  छिड़काव कराया जा सकें  । स्वच्छता के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाये कि स्वच्छ रहे  अपने घरों के आस पास सफाई रखें कही भी पानी का भराव न होने पाए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाकर  वितरण किये  जाये।  उन्होंने पशु आश्रय केंद्रों की समीक्षा करते हुए बैठक में पाया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पशु आश्रय केंद्र का टेंडर नहीं किया जा सका जिसकी वजह से निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए  टेंडर प्रक्रिया जल्द से जल्द कराकर कार्य प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पशु आश्रय केंद्रों में धन की कमी नहीहो  समस्त पशु आश्रय केन्द्रो में चारे ,पानी की कोई कमी न रहने पाए। उन्होंने  जनपद में खराब नलकूप की जानकारी की तो बैठक में  अधिशासी अभियंता  अनुपस्थित थे जिस पर उन्होंने प्रतिकूल प्रवेष्टि दिये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने बैठक में शासन की प्राथमिकता वाले 18  महत्वपूर्ण बिंदुओं की  समीक्षा की। उन्होंने समाज कल्याण के कार्यो की समीक्षा करते हुए  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह  योजना  के तहत   समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि  14 नवंबर को 350 जोड़ो का विवाह कराया जायेगा । उन्होंने दिव्यांग जन पेंशन , विधवा पेंशन , वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा की तो समाजकल्याण अधिकारी ने बताया कि सभी की किस्ते आ चुकी हैं।  बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पुलों के कार्यो की समीक्षा के दौरान  लोक निर्माण विभाग ,राष्ट्रीय राज्य मार्ग खण्ड के अधिशाषी अभियंता एस0 पी0ओझा  ने  उन्हें बताया कि जनपद के निर्माणाधीन पुलों को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जा रहा है, इसके अंतर्गत सीओडी पुल निर्माण कार्य  30 नवम्बर तक पूर्ण हो जायेगा 1 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक उसकी टेस्टिंग का कार्य किया जायेगा  पुल की टेस्टिंग  पास होने पर 1 जनवरी से सीओडी पुल चालू कर दिया जायेगा इसके लिए जिलाधिकारी ने उन्हें शुभकामना दी और निर्देशित करते हुए कहा कि झकरकटी पुल तथा कैंट पुल के निर्माण कार्य को भी युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाये।समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, ओडीओपी,मनरेगा तथा लोक निर्माण विभाग विभाग आदि के  विकास कार्यो की  समीक्षा की।  बैठक में  ज्वाइन मजिस्ट्रेट श्री साईं तेजा ,नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह समेत अन्य विभागों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: