Translate

Monday, November 4, 2019

कोपरगंज के ओम होटल से पुलिस ने पकड़े 8 जोड़े


कानपुर । कलेक्टर गंज थाना अंतर्गत कोपरगंज ड्रम मंडी स्थित ओम होटल में आपत्ति जनक स्थिति में पकड़े गए 8 जोड़े सीओ कलेक्टरगंज श्वेता यादव के नेतृत्व में कलेक्टर गंज थाना अंतर्गत होटल ओम पैलेस में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में 8 जोड़ों को किया गया गिरफ्तार। सीओ कलेक्टरगंज श्वेता यादव ने बताया 8 कमरों से 8 जोड़ों को गिरफ्तार किया गया है। आठो जोड़ों का किसी प्रकार का कोई भी रिकॉर्ड होटल में नहीं मिला है इनको बिना आईडी के रूम दिया गया था। कलेक्टर गंज थाने में सभी को ले जाया गया है जहां पूछताछ जारी है। 

विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: