जलालाबाद,शाहजहाँपुर। परिणाम किसी का भी हो उसका उत्सुकता से उसका इंतजार रहता है। विशेषरूप से परीक्षा परिणामों का, सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होने पर परीक्षार्थी को जो सुख की अनुभूति होती है वह देखते ही बनती हैं उक्त विचार पुरूषोत्तम आदर्श कन्या इण्टर कालेज के प्रबन्धक मो0 इरफान ने स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के उपरांत व्यक्त किये। प्रबन्धक मो0 इरफान ने कहा कि जिन्हें अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त किया है वे और मेहनत करें और इससे बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने की चेष्ठा करें, जो असफल हुए है या जिन्हे कक्षा में स्थान प्र्राप्त नहीं हुआ वे भी मेहनत और लगन से उपलब्धियों को हासिल करने का प्रयास करें, प्रयास कभी व्यर्थ नहीं होते उनका श्रेष्ठ परिणाम अवश्य प्राप्त होता है। प्रधानाचार्या श्रद्धा टण्डन ने कहा कि मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है अतः छात्राओं को लगातार महेनत और लगन से अपनी परीक्षा की तैयारी करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक मो0 इरफान, प्रबन्ध समिति के सदस्य डा. फरमान, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष आसिफ खान व प्रधानाचार्या श्रद्धा टण्डन ने अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाली छात्राओं सपना, फराना, आरती, अंशू सिंह, शहाना, सौम्या, रूबी, सुनैना, निशी, प्रीती, प्राची, अंजुम, जोया, ममता, दुर्गा, संध्या, राबिया, इल्मा, शाजिया, हुस्ना, इकरा, स्वाती, जितिन, राधा आदि रिजल्ट एवं पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर प्रधानाचार्या श्रद्धा टंडन, प्रबंध समिति की बुषरा खातून, सहायक अध्यापिकाओं में सरोज, डा0 स्वाती पुरवार, रेनू देवी, रूबी सोनकर, नीमा धस्माना, भावना, डा0 आशा, कमलेश मिश्र, शालिनी, गार्गी कश्यप, संध्या द्विवेदी, एकता त्रिपाठी, दिनेश कुमार शमिन्दर सिंह, दिनेश यादव, जुगेन्द्र पाल, आबिद अली सहित समस्त स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित थे।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र