Translate

Thursday, March 28, 2019

नकली पान मसाला गुटखा बनाने वाली कंपनी का हुआ भंडाफोड़


कन्नौज।। जनपद की सर्विलांस टीम ने नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया ।कुल 06 अदद अभियुक्त को भारी मात्रा में नकली पान मसाला,तंबाकू व मसाला बनाने के उपकरणों,मशीन,रैपर आदि सहित गिरफ्तार किया गया । शातिर काफी समय से कर रहे थे जीवन घातक अपराध वही खुलासा करने वाली टीम को 20000 रुपये पुरस्कार की घोषणा की गई।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शस्त्र बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ एक युवक गिरफ्तार


कन्नौज।। चुनाव के संवेदनशील माहौल में सतर्कता बरतते हुए थाना ठठिया पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।प्रतिबंधित बोर तमंचा सहित 07अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से काफी अभियोग पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक,कन्नौज द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया गया।थाना ठठिया पुलिस को 20000 रुपये से पुरस्कृत किया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार


सौरिख,कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत  रखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 28 मार्च को थाना सौरिख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लूट के मुकदमें में जमानत पर रिहा हुए अभियुक्त
राजीव पुत्र संतोष कुमार,निवासी- ग्राम कर्री,थाना-सौरिख,जनपद- कन्नौज के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वही अभियुक्त के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.- 140/19,अंतर्गत धारा- 3/25,आर्म्स एक्ट., पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बैंकों व वाहनों की सघन चेकिंग


सौरिख,कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के आदेशानुसार जनपद में की जा रही है बैंकों की सघन चेकिंग व साथ ही महत्वपूर्ण चौराहों पर काली फिल्म, 02 पहिया वाहनों पर बैठी 03 सवारी की भी चेकिंग की जा रही है। वही बैंक के अंदर व बैंक के बाहर बिना किसी वजह से खड़े व घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जा रही है नज़र तथा बैंक के बाहर मोटरसाइकिल के पास खड़े लोगों से की जा रही है पूछताछ व रोड पर बैरियर लगाकर काली फिल्म, 02 पहिया वाहनो पर बैठी 03 सवारी वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है।इसके अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक  द्वारा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने तथा उल्लंघन करने वालो के  विरूद्ध सख्त कार्यवाही के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शान्तिपूर्ण मतदान कराए जाने के गुर बताए जिलाधिकारी ने


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार 
कानपुर। विभिन्न संलस्थाओं , नेहरू युवा केन्द्र ,एससीसी ,स्काउट तथा सिविल डिफेंस के लोगों को वालंटियर के तौर पर पोलिंग बूथों पर लगाया जायेंगा। ये वालंटियर आने वाले वोटरों को पीने के लिए पानी , दिव्यंगजनों  तथा बुजुर्ग वोटरों को विल चेयर से बूथ के अंदर ले जायेंगे यहां वालंटियर्स तैनात रहेंगे ये आदर्श बूथ कहा जायेगा। विभिन्न  क्लबो तथा संस्थाओं द्वारा  बूथों को माडर्न  बूथ बनाने के लिए उनके वालंटियर प्रशासन द्वारा टैग किये गए दिव्यंगजनों  को ई रिक्से आदि से बूथों तक ले जाने का कार्य करेंगी। मतदाता जागरूकता के सम्बंध में विभिन्न संस्थाओं द्वारा लोगों को  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। उक्त जानकारी आज  जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में  स्वीप कार्यक्रमो को  आयोजित करने  के  विषय में विभिन्न क्लबो के सदस्यों तथा एनसीसी व नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी के साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों  में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सआयोजित करने के सम्बंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया । उन्होंने  कहा कि जनपद में इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, इसके लिए ज्यादा से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि " 29 अप्रैल को छुट्टी का दिन न मनाए स्वयं वोट करें और अपने पड़ोसियों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें यह लोकतन्त्र का महापर्व  है वोट देकर महापर्व का हिस्सा बने और मतदान अवश्य करें यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है"। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं  तथा क्लबो के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जनपद में ऐसा माहौल बने की इस महापर्व में एक एक व्यक्ति जुड़े इसके लिए कार रैली , मानव सांखला, वाक फार वोट रैली ,विंटेज कार रैली आदि कार्यक्रम आप लोगो के सहयोग से और अच्छा सम्पन्न कराया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जब तक किसी कार्य मे जन सहभागिता नही होगी तब तक कोई कार्य अच्छे से सम्पन्न नही हो सकता ।इसके लिए आप लोग अपनी सक्रिय भूमिका निभाने में सहयोग करें । बैठक में  विभिन्न सस्थाओं द्वारा जिलाधिकारी को बताया कि हम अपने वालंटियर्स आदर्श बूथों में लगाएंगे जो आने वाले वोटरों को लाइन में लगाएंगे तथा आने वाले वोटरों को पर्यजल व दिव्यंगजनों व बुजुर्ग को केंद्र के अंदर सहारा देकर ले जायेंगे तथा कुछ ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा दिव्यंगजनों को जिनको टैग किया गया है उनके घर से अपने वाहनों द्वारा बूथ तक ले जाने के कार्य करनेगे इस कार्य मे उनके द्वारा वाहन का खर्च संस्था स्वयं वहन करेंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र प्रसाद पाण्डेय , जिला विद्यालय निरीक्षक, ई डिस्टिक मैनेजर सन्दीप यादव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

संदिग्ध हिलते पेड से लटका मिला प्रेमी जुगल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर। बिठूर थानाक्षेत्र में गांव के युवक और युवती का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना फाॅरेंसिक टीम बुलाये दोनों शवों को उतार लिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।टिक्कनपुरवा गांव के रहने वाले प्रमोद कुशवाहा (30) और गांव की रहने वाली युवती कोमल कुशवाहा (19) के शव गुरुवार को गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर लटकते मिले। दोनों प्रेमी युगल थे और उनके शव एक ही रस्सी पर लटक रहे थे। जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना फाॅरेंसिक जांच के दोनों शवों को उतरवा लिया, जिसका ग्रामीण और परिजन विरोध करने लगे। इसी बात को लेकर थानाध्यक्ष सुधीर का पारा हाई हो गया और युवती के पिता पुत्तीलाल और अन्य परिजनों को गाली-गलौज करने लगे। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और मंधना बिठूर सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। वहीं कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी थानाध्यक्ष ने बदसलूकी की। सड़क जाम होने की सूचना पर सीओ समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण थानाध्यक्ष के रवैये को लेकर बेहद आक्रोशित हैं और सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।

जितिन के प्यार में उमड़ा जनसैलाब,वाहनों के आगे बैठ गए लोग

हुजूम रोकने में पुलिस को करनी पड़ी खासी मशक्कत


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पार्टी हाईकमान ने बड़ा चेहरा बनाकर लखनऊ में मुझे भेजा जरूर है लेकिन जो सम्मान , प्यार , आशीर्वाद व लगाव धौराहरा की जनता से मिला है । उसके लिए आपका जितिन प्रसाद हमेशा आभारी रहेगा । शाहजहांपुर से लखनऊ जाते समय यहाँ की जनता ने सैकड़ो की संख्या में पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद को जंगबहादुरगंज में रोककर धौराहरा से चुनाव लड़ने की मांग की । भीड़ ने जितिन की गाड़ी रोककर उन्हें छोड़कर न जाने की बात की । जिस पर जितिन प्रसाद ने कहा कि उनका शरीर भले ही लखनऊ में हो लेकिन दिल , आत्मा आजीवन धौराहरा के लिए ही समर्पित रहेगी । आप सबकी भावनाओं , लगाव के चलते मेरा दिल तो यही चाहता है कि धौराहरा में ही रहकर आप सब की सेवा कर सकूं । आप सब बस दो दिन का समय देकर लखनऊ जाने की अनुमति दीजिए आपका नेता आपके साथ खड़ा दिखेगा । जितिन के यहाँ से गुजरने की जानकारी के बाद सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक जेबीगंज में एकत्रित हुए भीड़ को बढ़ता देख पुलिस को बैरीकेटिंग करानी पड़ी । आलम यह था कि लोग जितिन को यहाँ से आगे जाने देना ही नही चाहते थे । जितिन काफिले की गाड़ियों के आगे लोग बैठ गए । जितिन प्रसाद वापस आओ के नारों के साथ हाइवे की रफ्तार थम सी गयी ।

चाइल्डलाइन के तत्वाधान मे छह बच्चों को भिक्षावृत्ति कराया मुक्त


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा किदवई नगर क्षेत्र में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों मुक्त कराकर यूनाइटेड बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और उन्हें पुनर्वास इत करने की कार्रवाई की गई इस मौके पर निदेशक चाइल्ड लाइन कानपुर कमल कांत तिवारी ने बताया की चाइल्ड लाइन कानपुर व किदवई नगर थाने द्वारा इस अभियान में 6 बच्चे पकड़े गए और इन बच्चों से बातचीत करने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ 0 आए नियम 2015 के तहत कार्रवाई की जाएगी और 18 साल तक के बच्चों से भीख मंगवाना कानूनन अपराध है और बताया कि जो बच्चे प्रथम बार समिति में पाए जाते हैं उन्हें पुनर्वास ईद कराने और भिक्षावृत्ति दोबारा ना करवाने और उन्हें औपचारिक शिक्षा दिलाने उन के सर्वांगीण विकास का प्रयास करने संकल्प पत्र भरवा कर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा साथ ही भविष्य में दोबारा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम व भारतीय दंड संहिता धाराओं में कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर कीदवाई नगर थानाध्यक्ष व महिला कॉन्स्टेबल अर्चना यादव व भारती चाइल्डलाइन निदेशक कमल कांत तिवारी संस्था समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा चाइल्ड लाइन समन्वयक  प्रतीक धवन टीम सदस्य नारायण दत्त तिवारी शिवानी सीता सचान आलोक बाजपेयी आदि लोग मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी के एत्मादपुर देहात मंडल और नगर मंडल की मीटिंग का आयोजन हुआ



आगरा ।। जनपद के कस्बा बरहन के चंद्र वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के एत्मादपुर देहात मंडल और नगर मंडल की मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान जी रहे माननीय विधायक जी ने बताया कि अब कार्यकर्ता को 15 दिन तक लोकसभा आगरा में पूर्ण रूप से मेहनत करनी है।उन्होंने सरकार की अनेकों योजनाओं के बारे में बताया जिसमें शौचालय  ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन उज्जवला योजना विधवा पेंशन विकलांग पेंशन आवास योजना इस तरह की तमाम योजनाएं चल रही है। उनके बारे में बताया इस मौके पर लोकसभा संयोजक मनोज रावत जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा एत्मादपुर संयोजक संजय चौहान जी ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम विधानसभा प्रभारी रविकांत पचोरी मंडल अध्यक्ष उमाशंकर त्यागी हरिओम भारद्वाज महामंत्री मानवेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी रवि त्यागी जिला मंत्री युवा मोर्चा भरत सिंह मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अजीत राघव आदि लोग उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पुलिस ने वैगन आर गाड़ी से 4 लाख रुपए पकड़े, थाने के मालखाने में जमा की पकड़ी गई राशि


फिरोजाबाद।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के तहसील के पास चेकिंग के दौरान एसडीएम शिकोहाबाद डॉ सुरेश कुमार और थाना शिकोहाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान में वैगनआर गाड़ी से 4 लाख रुपए पकड़े, पकड़ी गई रकम का कोई सबूत नहीं दिखा पाए संबंधित लोग,पकड़ी हुई रकम को फिलहाल थाना शिकोहाबाद के मालखाने में जमा कर दी गयी है संबंधित द्वारा सबूत देने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाबालिक लड़की की नदी में लाश मिलते ही मचा हड़कंप


रायबरेली। जनपद के थाना बछरावां ग्राम राम बख्श खेड़ा मजरे सराय उमर गांव मे एक नाबालिग  लड़की की नदी मे लाश मिलने से हड़कंप मच गया उनके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है घरवालों ने बताया कि लड़की 25 मार्च को सुबह 11:00 बजे सौच के लिए घर से बाहर निकली थी तभी से घर वापस नहीं आई और हमारे घर के मुख्य सदस्य जो भाई और पिता नागपुर में रहते हैं घर में बूढ़ी मां अकेली थी अपने परिजनों को फोन करके बुलाया परिजन कल 27 मार्च को रात 10:00 बजे लगभग घर पहुंचे और सुबह एफ आई आर दर्ज करवाने जा रहे थे तभी सूचना मिली कि एक लड़की की लाश नदी में देखी गई है और तभी वहां जाकर देखा और कपड़ों से पहचाना की मेरी बहन और मेरी बेटी है फिर थाना बछरावां पुलिस को सूचना दी लड़की का नाम शांति आयु 15 वर्ष  है और पिताजी का नाम रामसमुझ पासी है। बछरावां थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गांव वालों और घरवालों से पूछताछ कर रहे बाइट लड़की के भाई रामु रावत की है


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिव्यांग जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन सेन्ट पाॅल्स स्कूल में किया

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिव्यांग जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन सेन्ट पाॅल्स स्कूल में किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये दिव्यांग मतदाताओं की समस्याएं सुनी, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा बताया गया कि मतदान दिवस के दिन मतदेय स्थल तक जाने व आने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है दिव्यांग मतदाताओं द्वारा यह भी बताया गया कि पंक्ति में खड़े होकर मतदान करने में कठिनाई होती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं की समस्याओं को सुन आश्वासन दिया कि इस बार लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद के समस्त दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग दूत उपलब्ध कराये जायेंगे। जिनका कार्य दिव्यांग मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदेय स्थल तक लाने और ले जाने का रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ केन्द्रांे पर दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर की व्यवस्था की जायेगी। शहरी क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग सहायता रथ् (ई-रिक्शा) के माध्यम से दिव्यांग दूतों द्वारा लाया और ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट दिव्यांग मतदाताओं के सम्पर्क में रहेंगे। दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई होने का प्रकरण संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। श्री त्रिपाठी ने दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल कैसे लाया और ले जाया जायेगा, इसका प्रेक्टिल दिव्यांग दूतों द्वारा करवाया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट का प्रशिक्षण कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 शिवा सिम्मी चनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0 रावत, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, जिला विज्ञान अधिकारी श्री राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


बीजेपी पर भड़के कांग्रेस के नेता रघुराज सिंह

लोकसभा प्रत्याशी डॉ. अरविंद सिंह को वरिष्ट कांग्रेस नेताओं का खुला समर्थन
स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, प्रदूषण, महिला सुरक्षा, रोजगार, भूमि अधिग्रहण पर करेंगेरू डॉ. अरविंद सिंह

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नोएडा।। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार सिंह से वरिष्ट कांग्रेस नेताओं की नाराजगी को लेकर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे कांग्रेस के वरिष्ट नेता रघुराज सिंह ने डॉ. अरविंद से जुड़ी सभी अफवाहों को खारिज करते हुए उन्हें पूरी पार्टी की तरफ से खुला समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि किन परिवारों में मदभेद नही होते तो क्या उन्हें सुलझाया नही जाता वैसे ही पार्टी भी एक परिवार की तरह है जिसमें हमने बातचीत करके सारे गिले शिकवों को दूर किया है और हम वादा करते हैं कि हम सब एक जुट होकर अपने प्रत्याशी का पूरा समर्थन करेंगे। इस मौके पर डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि मुझे बेहद खुशी है कि मुझे पार्टी के सभी लोगों का साथ मिल रहा है और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोएडा में विकास शून्य है और कहा 2016 में डंपिंग को बैन करने का फैसला लिया गया था परन्तु आज तक नोएडा व ग्रेटर नोएडा में डंपिंग चालू है और सरकार इसपर न ही कोई सिस्टम लागू कर रही है और न ही कोई भी रोक या कार्यवाई कर रही है। डॉ. अरविंद ने वर्तमान सांसद महेश शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साहब डॉक्टर हैं लेकिन पूरा गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य के क्षेत्र  में बुनियादी सुवधाओं का भी आभाव है। डॉ. अरविंद ने सभी से सरकार परिवर्तन का अनुरोध किया और उन्हें एक मौके देने की गुजारिश की, जिससे वह बेरोजगारी, प्रदूषण, स्कूलों की बढ़ती फीस, महिला सुरक्षा, मेडिकल सुविधाएं, यातायात प्रबंधन, किसानो को उनकी जमीनों के सही मूल्य, कचरा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर काम कर सके। इस मौके पर कांग्रेस लोकसभा प्रभारी डॉ. छायानिका उनियाल, पूर्व एमएलए राजेंदर सोलंकी, यूपी कांग्रेस कमिटी के जनरल सेक्रेटरी वीरेंदर सिंह, सेक्रेटरी पीताम्बर शर्मा, प्रवक्ता मनोज चैधरी, नगर अध्यक्ष मुकेश यादव मौजूद रहे। 

पुरूषोत्तम आदर्श कन्या इण्टर कालेज के प्रबन्धक मो0 इरफान ने स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया



जलालाबाद,शाहजहाँपुर। परिणाम किसी का भी हो उसका उत्सुकता से उसका इंतजार रहता है। विशेषरूप से परीक्षा परिणामों का, सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होने पर परीक्षार्थी को जो सुख की अनुभूति होती है वह देखते ही बनती हैं उक्त विचार पुरूषोत्तम आदर्श कन्या इण्टर कालेज के प्रबन्धक मो0 इरफान ने स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के उपरांत व्यक्त किये। प्रबन्धक मो0 इरफान ने कहा कि जिन्हें अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त किया है वे और मेहनत करें और इससे बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने की चेष्ठा करें, जो असफल हुए है या जिन्हे कक्षा में स्थान प्र्राप्त नहीं हुआ वे भी मेहनत और लगन से उपलब्धियों को हासिल करने का प्रयास करें, प्रयास कभी व्यर्थ नहीं होते उनका श्रेष्ठ परिणाम अवश्य प्राप्त होता है। प्रधानाचार्या श्रद्धा टण्डन ने कहा कि मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है अतः छात्राओं को लगातार महेनत और लगन से अपनी परीक्षा की तैयारी करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक मो0 इरफान, प्रबन्ध समिति के सदस्य डा. फरमान, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष आसिफ खान व प्रधानाचार्या श्रद्धा टण्डन ने अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाली छात्राओं सपना, फराना, आरती, अंशू सिंह, शहाना, सौम्या, रूबी, सुनैना, निशी, प्रीती, प्राची, अंजुम, जोया, ममता, दुर्गा, संध्या, राबिया, इल्मा, शाजिया, हुस्ना, इकरा, स्वाती, जितिन, राधा आदि रिजल्ट एवं पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर प्रधानाचार्या श्रद्धा टंडन, प्रबंध समिति की बुषरा खातून, सहायक अध्यापिकाओं में सरोज, डा0 स्वाती पुरवार, रेनू देवी, रूबी सोनकर, नीमा धस्माना, भावना, डा0 आशा, कमलेश मिश्र, शालिनी, गार्गी कश्यप, संध्या द्विवेदी, एकता त्रिपाठी, दिनेश कुमार शमिन्दर सिंह, दिनेश यादव, जुगेन्द्र पाल, आबिद अली सहित समस्त स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित थे।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, March 27, 2019

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा


रायबरेली ।। जनपद की पुलिस द्वारा हो रहे खुलासे पर खुलासे यह काबिले तारीफ है पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल नेत्रत्व का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा किया।  24 मार्च को त्रिवेदी गुप्ता निवासी पाराकलॉ थाना शिवगढ़ के पुत्र का अपहरण हो गया था। त्रिवेदी गुप्ता की शिकायत पर थाना शिवगढ़ में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सम्बन्धित धारओ में मुकदमा दर्ज किया गया था। अग्यात अपराधियो की तलाश में जुटी स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना इंचार्ज शिवगढ़ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि त्रिवेदी गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता की हत्या करने वाले अभियुक्त गांव से बाहर भागने की फिराक में है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पाराकलॉ गांव पहुच कर अभियुक्त निलेश श्रीवास्तव पुत्र अवधेश निवासी ग्राम पाराकलॉ थाना शिवगढ़ व मनीष पासी पुत्र चौखेलाल निवासी ग्राम सरबजीत का पुरवा थाना शिवगढ़ को धर दबोचा। निलेश के कब्जे से एक अवैध असलहा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर निलेश श्रीवास्तव ने बताया की मनीष पासी के साथ मिलकर शिवम गुप्ता की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की थी। शिवम गुप्ता और मेरे ही गांव की एक लड़की से हम दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था।  24 मार्च को अपने साथी मनीष पासी से फ़ोन कराकर शिवम गुप्ता को गांव के बाहर बुलाकर कहा कि मैं उस लड़की से पहले से ही प्रेम करता हूँ तुम मेरे रास्ते से हट जाओ। बात बिगड़ने पर मैंने तमंचे से शिवम के सर में गोली मार कर हत्या कर दी और लाश को गांव के नाले में फेक दिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कक्षा 7 के छात्र के गायब हो जाने से विद्यालय में मचा हड़कम


रायबरेली। म​हराजगंज  कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित नवोदय विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र के गायब हो जाने से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। यही नही विद्यालय प्रशासन छात्र को ढूढने के बजाय मामले को दबाने में जुटा हुआ हैं फिलहाल अभी तक छात्र का पता नही चल पा रहा है। सूत्रों की माने तो बीती शाम सीनियर छात्रों की गायब छात्र से झड़प हुई थी जिसके बाद से वह लापता हो गया। बताते चले कि गायब छात्र आदित्य कक्षा 7 का नवोदय विद्यालय का छात्र है बताया जा रहा है कि बीती शाम किसी बात को लेकर सीनियर छात्रों ने गायब छात्र आदित्य की पिटाई कर दी थी जिसके बाद से वह गायब हो गया। इस पूरे मामले को विद्यालय प्रशासन दबाने में जुटा हुआ हैं वही छात्र के साथियों की मानें तो कल से आदित्य गायब है वह कहां है किस हाल में है किसी को पता नही है। वहीं जब मामले पर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य से बात करने का प्रयास किया गया तो कुछ भी बोलने को तैयार नही है। पर सवाल यह उठता है कि आखिर इस तरह के आवासीय विद्यालय में इतनी सुरक्षा होने के बावजूद छात्र कैम्पस के बाहर कैसे जा सकते है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे लापरवाह विद्यालय प्रशासन के विरूद्व कोई सख्त कार्यवाही होती या नहीं।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब आदेशो की भी उड़ाई जा रही धज्जियां आखिर कैसे रुके खनन

खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द नही लग रहा खनन पे रोक

रायबरेली। सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे सरकारी नुमाइंदे ताजा  मामला डीह विकास खंड से जुड़ा है जहां पर खनन विभाग तथा पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जोरों से चल रहा है डीह क्षेत्र के कचनावा ,मकरहा  में खनन माफियाओं के हौसलें बुलन्द हैं जहां अवैध खनन का कार्य जोर शोर से चल रहा है लेकिन इस पर कोई भी कार्यवाही न करना खनन विभाग तथा पुलिस विभाग की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है ग्रामीणों की मानें तो शिकायत करने पर क्षेत्रीय पुलिस आती भी है तो अपना हिस्सा लेने के बाद चली जाती है मकरहा में तो खनन रात के अंधेरे में कराया जा रहा है जिसको रोकने में क्षेत्रीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है  कचनांवा में अवैध खनन के द्वारा निकाली गई मिट्टी पुलिस के नाक के नीचे से गुजरती है फिर भी जिम्मेदार अनजान बने रहते हैं जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।.  इस बाबत थाना इंचार्ज अनिल कुमार सिंह से बात   की गई तो थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया की मामला मेरे जानकारी में नही है अब जानकारी मिली है तत्पश्चात उप जिलाधिकारी आसिष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला जानकारी में नही है और अब जानकारी हुई है  जांच करवाकर तत्काल कार्यवाही कि जाएगी पर अभी 2,3 दिन हो गए हैं और खनन रुकने का नाम नही रातो रात हो रहा खनन ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीमारी से बेजार महिला ने खुद को आग लगा ली,मौत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र में बीमारी से परेशान एक महिला ने आग लगा ली उसे हैलट अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मकसूदाबाद बिठूर निवासी विनोद कुमार की 43 वर्षीय पत्नी संगीता पिछले 4 माह से गंभीर बीमारी का शिकार थी जिसका इलाज कानपुर नगर के किसी अस्पताल से चल रहा था। सूत्र बताते है बीमारी ठीक ना होने से संगीता कुछ दिनों से मानसिक तौर परस परेशान चल रही थी इसी परेशानी के चलते उसने रविवार की रात खुद पर तेल डालकर आग लगा ली गंभीर हालत में उसे परिजनों ने नहैलट अस्पताल में दाखिल कराया जहां आज सुबह उसकी उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।

सांसद भोले ने फिर भरी हुंकार निकाली विजय संकल्प रैली बोले प्रत्याशी मोदी जी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। भारतीय जनता पार्टी अकबरपुर लोकसभा पांचों कॉलेज अकबरपुर में संपन्न हुई जिसमें कल्याणपुर विधानसभा घाटमपुर विधानसभा महाराजपुर विधानसभा बिठूर विधानसभा रनिया विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विजय संकल्प रैली में शामिल हुए विजय संकल्प रैली के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चेयरमैन जेपीएस राठौर प्रदेश मंत्री देवेश कोरी मुख्य अतिथि थे मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने अपने संबोधन में कहा कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी मुंगेरीलाल के हसीन सपने संजोए हुए हैं उनके पिछले 10 साल के शासन में समाचार पत्रों में घोटालों के कारनामे छपते थे इस मंत्री को  जेल हुई तिहाड़ जेल भेजा गया कुल मिलाकर 10 साल का शासन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कोयला घोटाला 2 जी घोटाला कॉमनवेल्थ घोटाला सहित दर्जनभर ऐसे घोटाले थे जिन्होंने देश को प्रगति के पथ से हटाकर भ्रष्टाचार के पथ पर अग्रसर कर दिया जब 2014 में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों ने सवाल पूछा कि आप भ्रष्टाचार कैसे मिटायेंगे तो उन्होंने जवाब दिया था टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे जब 2014 में माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार बनी उन्होंने यह कर दिखाया डायरेक्ट रुपए ट्रांसफर अकाउंट में करना प्रारंभ किया 33 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले जन धन योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस के खाते खोलकर सारी सब्सिडी  किसानों के खाते में डाली ऋण माफ किया।उज्जवला योजना में सौभाग्य योजना आयुष्मान योजना में हाथों में डायरेक्ट रुपया देकर के बिचौलियों के काम को पूरी तरह खत्म कर दिया।आज मध्य प्रदेश राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के लिए ऋण माफी योजना के लिए घोषणा की थी लेकिन आज तक ₹1 माफ नहीं किया गया राहुल गांधी द्वारा 72000 का झूठा वादा देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है ।राजीव गांधी कहते थे जब हम एक रुपए भेजते हैं तो जनता के पास 15 पैसे पहुंचते हैं हमारे मोदी जी कहते हैं हम एक रुपए भेज देते हैं और जनता के पास एक रुपए पुरे पहुंचते हैं शौचालय के क्षेत्र में प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश में ऐसी योजना प्रारंभ की जिसमें गरीबों को शौचालय गरीबों को गैस गरीबों को मुफ्त कनेक्शन गरीबों को मुफ्त इलाज हमारे प्रधानमंत्री द्वारा ही क्या किया पहले चीनी मिलों मे किसानों  को सालों भुगतान नहीं होता था लेकिन आप समय पर भुगतान किसानो का हो रहा है सपा सरकार के समय केवल 4 जिलों को ही बिजली मिलती थी लेकिन भाजपा सरकार आते ही सभी 75 जिलों में समान रूप से बिजली दी जा रही है कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है आप लोगों से अनुरोध है भारतीय जनता पार्टी के विकास की गंगा को विश्व के मानक पटल पर स्थापित करने के लिए पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं।सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने अपने अपने संबोधन में कहा सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है हमारा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी है निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2019 में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री देवेश कोरी सांसद देवेंद्र सिंह भोले जिला अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री दक्षिण जिला अध्यक्ष अनिता गुप्ता ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुशील कटियार अनिल शुक्ला वारसी प्रतिभा शुक्ला राजेश तिवारी दिनेश राय मदन पांडे बाल जी शुक्ला मछुआरा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश वर्मा विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।

भागवत भगवान की आरती पापियो को पाप से तारती


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र     
कानपुर। वेद्ब्यास जी द्वारा रचित श्री मद भागवत कथा परमपिता की मानव मात्र के लिए वरदान है इसको श्रवण करने वाला और कराने वाला पाप मुक्त हो जाता है यह दिव्य वचन रसिक कथावाचक श्री श्यामभूषण महाराज ने बिठूर के ध्रुवटीला स्थित संकट मोचन मन्दिर मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा ग्यान यग्य के प्रथम सोपान मे मच से ब्यक्त किया। उन्होने कहा तीनो लोक मे विचरण करने वाले प्राणियों के कल्याण का एक मात्र साधन है भागवत यह ग्रन्थ के रूप मे त्राण हार सोपान है इसको सुनने वाला और सुनाने वाले दोनो ही पाप मुक्त हो जाते है।

वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 06 अदद चोरी की मोटरसाइकिल सहित 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार



लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण जनपद में चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 26 मार्च को समय करीब 20.30 बजे शारदानगर पुल के पास से 02 शातिर वाहन चोरों साधू भार्गव पुत्र राम प्रकाश व विकास गिरी पुत्र कमलेश गिरि को चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। गिऱफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर जंगल नं० 10 उसिया से 04 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। जिसमें हीरो HF Deluxe UP 31AN 9505, हीरो स्पलेण्डर ब्लैक UP 31AM 1143, होण्डा साइन UP 31AB 2017, बजाज सी0टी0 UP 31K 4359, बजाज प्लेटिना बिना नम्बर प्लेट की और हीरो स्पलेण्डर प्रो बिना नम्बर प्लेट की थी। गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक सुसंगठित गिरोह है जो अवैध धनोपार्जन के लिए मोटरसाइकिलें चोरी कर उसे नेपाल राष्ट्र में ले जाकर बेच देते थे। उक्त गिरफ्तारी व  बरामदगी में शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5000/- रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रात से फंदे में फसा रहा वाघ सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम


रेहरिया ।।लखीमपुर खीरी।। महेशपुर रेंजर के अंतर्गत गाँव शिवपुरी के निकट महेशपुर रेंज की वीट नंबर 10 के पास बाघ शिकार के लिए लगाया गया फंदा में फस गया ग्राम प्रधान ने  सूचना वन बिभाग को दी ।सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीण पहुंच गए व वन विभाग की टीम मौके पहुंची और उन्होंने पकड़ने के लिए टीम को मौके पर बुलवाया परंतु अभी तक टेकुलाईजर टीम मौके पर नहीं पहुंची।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों की सघन चेकिंग की गई


शमशाबाद,आगरा ।।  आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित एफएसटी टीम और थाना पुलिस द्वारा आगरा के शमसाबाद क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच की गयीं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगरा की शमशाबाद के आगरा रोड स्तिथ बड़े गांव ओवर ब्रिज के पास एफएसटी टीम प्रभारी ओमवीर सिंह ओर थानाध्यक्ष शमशाबाद अरविंद कुमार निर्वाल ने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया। थाना प्रभारी शमसाबाद अरविंद कुमार निर्वाल पुलिस बल के सहयोग सभी चार पहिया, सहित मालवाहक वाहनों की तलाशी ली गई। हालांकि करीब 2 घंटे तक चले अभियान में एफएसटी टीम और थाना पुलिस ने एक गाड़ी से 195000 रुपये की नकदी बरामद की वाहन स्वामी गाड़ी से पकड़ी गई नकदी का कोई साक्ष्य पेस ना कर पाने को लेकर पकड़ी गई नकदी को पुलिस ने जप्त कर लिया वही एफएसटी टीम प्रभारी ओमवीर सिंह ने कहा कि अभियान नियमित रुप से एफएसटी टीम द्वारा जगह बदल-बदल कर आगामी लोकसभा चुनाव तक चलाया जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

शौच के लिए गई युवती से सामूहिक दुराचार करने वाले गिरफ्तार




रायबरेली।। शराब की नशे में धुत शौच के लिए गई युवती के साथ सामूहिक दुराचार करने वाले तीन आरोपियों को आखिरकार बछरांवा पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है बताते चलें कि प्रीती  17 मार्च को बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत शौच के लिए गई एक युवती के साथ तीन युवकों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर पहले तो दुराचार किया और फिर अपराध छिपाने के लिए उसी के ही दुपट्टे से बांधकर एक खेत में फेंक दिया पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व ब्लाइंड मर्डर का केश दर्ज कर पड़ताल में शुरु की तो गांव के ही तीन आरोपी सामने आए हैं जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना का अनावरण करते हुए एसपी सुनील कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बीती 17 मार्च को थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा अवगत कराया कि उसकी पुत्री सौच के लिए गई हूई थी जिसकी लाश गांव के बाहर मिली है  पिता की तहरीर पर बछरांवा पुलिस हुआ सम लाइंस व स्वाट टीम लगाया गया जिसके बाद गांव के ही तीन व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए जिनमें पहला नाम श्यामू कुर्मी पुत्र जागेश्वर ग्राम हरदोई थाना बछरांवा राम किशोर उर्फ बाबा पुत्र सुंदर निवासी ग्राम हरदोई थाना बंछरावा राजकुमार बारी पुत्र मंगली निवासी ग्राम अटरा थाना बछरावां के नाम प्रकाश में आए जिनसे सख्ती से जब पूछताछ हुई तो वारदात को कुबूल करते हुए पूरी घटना से अवगत कराया एसपी ने बताया कि गिरफ्तार श्यामू कुर्मी के खिलाफ लगभग 15 मुकदमे दर्ज हैं गिरिफ्तार करने वाली टीम में बछरांवा थाना अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह उप निरीक्षक जय कुमार सिंह हेड कांस्टेबल आबिद अली कांस्टेबल अरविंद कुमार स्वाट टीम मौजूद रही।


*** अवैध तमंचा के साथ एक  गिरफ्तार ***

रायबरेली।। अपराधियों खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खीरो पुलिस ने अभियुक्त रामचंद्र कोरी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर व दो कारतूस बरामद किया है पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


*** अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार *** 

रायबरेली।। आचार संहिता लागू होते ही जिले की सक्रिय हो चुकी पुलिस कि अभियान के दौरान लालगंज कोतवाली पुलिस ने एक युवक को एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है पुलिस के मुताबिक अभियुक्त कमल लोधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


*** अवैध बारूद के साथ एक गिरफ्तार ***

रायबरेली।। हरचंदपुर पुलिस ने 12 किलो अवैध विस्फोटक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए युवक का नाम मोहम्मद इजहार बताया गया है पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नश कांटकर युवक ने की जीवनलीला समाप्त


सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम बसावन खेड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपने हांथ की नश काटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना बीती सोमवार की शाम की बतायी जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसावन खेड़ा निवासी सरवन यादव पुत्र स्व. रामेश्वर यादव ने अपने हांथ की नश काटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब इस संबंध में सरेनी प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सरवन नामक एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। घटना की जानकारी मृतक व्यक्ति की मां ने दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक सवार दंपत्ति को मारी जोरदार टक्कर, महिला की मौके पर हुई मौत


रायबरेली। सरेनी  वर्तमान समय में समस्त रायबरेली जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है।एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां तेज रफ्तार ईंटों से लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दम्पत्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दम्पत्ति में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश सिंह पुत्र स्व. संकठा सिंह निवासी बिमौरा महेशखेडा थाना सरेनी अपने घर से अपनी पत्नी सुनीता को अपनी बाइक (यूपी 71 एस 2605)से लेकर पंडित का पुरवा जा रहे थे कि तभी साहनी मंदिर निकट सरांय कुर्मी थाना लालगंज के पास विपरीत दिशा से तेजी,लापरवाही व खतरनाक तरीके से चले आ रहे ट्रैक्टर चालक ( यूपी 33 ए सी 4256) ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला सुनीता गिर गई व ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई और उसका सिर बुरी तरह कुचल जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक महिला को कुचलते हुए भागा कि तभी महेश द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर व चालक को पकड लिया। जब चालक का नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दिलीप कुमार तिवारी निवासी लखनापुर बताया। ट्रैक्टर चालक को पकड़कर लालगंज थाने ले जाया गया। स्थानीयों की मानें तो ट्रैक्टर पर साहू भट्ठे का ईंटा लदा हुआ था और जब ट्रैक्टर मालिक को सूचना देकर बुलाया गया तो उसने वहां आने से मना कर दिया।मृतका सुनीता की सोनी, सोनम, स्वाती व मुस्कान चार बेटियां व अनिकेत नामक एक बेटा है। जानकारी के मुताबिक मृतका की एक बेटी का विवाह हो चुका है व दूसरी बेटी का विवाह आगामी 12 मई को होना है। इस घटना से परिवारीजनों में हाहाकार मच गया व सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सहित लालगंज – सरेनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए घटना की जानकारी ली।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कूड़ा जलाने के चक्कर मे दो घर आए आग की चपेट मे


लालगंज,रायबरेली ।। गर्मी के मौसम का आगमन होते ही आगजनी जैसी घटनाओं का भी आगमन हो गया है।बढ़ती गर्मी के साथ साथ आगजनी जैसी घटनाओं में भी वृद्धि होना निश्चित है।एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां आग ने दो घरों को अपने आगोश में ले लिया और लाखों का सामान जलाकर राख कर दिया। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम नौबस्ता पोस्ट खजूरगांव का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवबहादुर सिंह के यहां दरवाजे पर लगा कूड़ा कचरा जलाया गया था और तभी दोपहर में हवा के झोंके ने आग की चिंगारी को शिवबहादुर के छप्पर में जा गिराया और देखते ही देखते चिंगारी ने आग का भयानक रूप धारण कर लिया और छप्पर सहित वहां खड़े ट्रैक्टर को चपेट में लेते हुए उसके टायर सहित छप्पर को जलाकर राख कर दिया। आग ने कुछ ही समय बाद पडोसी मान तिवारी पुत्र बालकृष्ण तिवारी के छप्पररुपी घर को अपने आगोश में ले लिया और छप्पररुपी घर में रखे सामान को जलाकर स्वाहा कर दिया। मान तिवारी बहुत ही गरीब व्यक्ति हैं और इस घटना से वह बेहद दुःखी हैं। पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नील गायो के आतंक से परेशान है किसान



मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।  गुलौली रोड के बीसियो गांवो के सैकड़ो किसान नील गाय के झुण्डो के आतंक से पीड़ित है। क्षेत्र में नील गायो के दर्जनो झुण्ड आंतकवादियो की भाति सक्रिय है जो फसलो को तो भारी नुकसान पहुचा ही रहे है साथ ही रोडो पर छलागे लगाने के चलते आये दिन र्दुघटनाए घटित होती है। बाइक लीलगाय भिडन्त में कई जाने भी जा चुकी है। किसानो के द्वारा काफी समय से इन नील गायो से मुक्ति दिलाये जाने की प्रशासन एवं वन विभाग से की जा रही है लेकिन किसानो की समस्या कोई सुनने को तैयार नही है।
तहसील क्षेत्र के दोनो ब्लाक क्षेत्रो में हजारो की संख्या में मौजूद नील गायो के आतंक से किसान खासा परेशान है। एक साथ दर्जनो के झुण्ड में रहने वाली ये नील गाय जिस खेत या क्षेत्र में पहुच जाये तो वहां के खेत के खेत फसले विशेष रूप से दलहनी, तिलहनी सहित सब्जी वाली फसले पलक झपकाते ही साफ हो जाती है। खेतो की रात-दिन रखवाली करने के उपरान्त भी कृषक इन अताताई नील गायो से फसलो की सुरक्षा नही कर पा रहे है। यही नही ये अताताई नील गायो के झुण्ड जब एन.एच-24 मोहम्मदी-शाहजहांपुर, पसगवाॅ-जे.बी.गंज, गुलौली रोड, बरबर रोड, बरबर से जहानीखेड़ा रोड पर चौकड़ी भरती हुई रोड क्रास करती है तब इन मार्गो से गुजरने वाले वाहनो विशेष रूप से बाइक एवं छोटी कार चालको के लिये ये जानलेवा साबित होती है। वर्ष 2016 में लगभग तीन दर्जन र्दुघटनाओ में पांच लोगो की जाने चली गयी और तमाम लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। ये नील गाय फसलो की दुश्मन साबित होने के साथ-साथ वाहन चालको के लिये भी दुश्मन साबित हो रही है। किसानो को दोहरी हानि का सामना करना पड़ रहा है। मोटी लागत लगाकर फसल तैयार की तैयार हुई तो नील गायो का झुण्ड चटकर गया। लम्बे समय से किसान इन नील गायो के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन से करते आ रहे है लेकिन इन जिम्मेदारो के कानो पर जू नही रेंग रही है।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मच्छरों के कहर से लोगों का जीना हराम


लखीमपुर-खीरी। मौसम के करवट बदलते ही अर्थात् गर्मियों की शुरुआत होते ही मच्छरों का प्रकोप जोरों के साथ बढ़ गया है। मुख्यालय पर ही शहर का ऐसा कोई मोहल्ला नहीं है जहां इस प्रजाति का जबरदस्त प्रकोप न हो। मच्छरों की बढ़ोत्तरी के साथ ही मच्छरों को तथाकथित रूप से मारने वाली क्वायलों लिक्विडों व अगरबत्तियों की बिक्री बढ़ गई है परन्तु मच्छरों से यह कोई भी उपाय छुटकारा दिलाने में सक्षम साबित नहीं हो पा रहे हैं। मच्छरों  का प्रकोप अब दिन में भी जारी रहता है जबकि अभी कुछ वर्षों पूर्व ऐसा नहीं था ,कुछ गिनी चुनी जगहों पर ही दिन में मच्छरों  का कहर रहता था। ज्ञात हो कि इस जिले में मच्छर जनित रोगों का वैसे भी अधिक खतरा रहता है। रोगों में बुखार की शुरुआत हो चुकी है। इन सबका एक प्रमुख कारण भी जनमानस में चर्चित है कि जब तक यहां किसी समस्या की अधिकता नहीं हो जाती तब तक उस तरफ हमारे देश की मशीनरी का ध्यान जाता ही नहीं है । अगर समय रहते समस्या का निदान हो जाय तो लोगों को जान माल का नुकसान कम उठाना पड़े। नागरिकों की डिमाण्ड है कि नगर क्षेत्र सहित सम्पूर्ण जनपद में दवा का नियमित छिड़काव कर मच्छरों के प्रकोप से छुटकारा दिलाया जाय ताकि लोगों को इसकी वजह से  अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी स्कूल में पेड़ से लटका मिला सफाईकर्मी का शव


आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के बिहारीपुर नयाबास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वह घर से स्कूल में सफाई के लिए पहुंचे 55 वर्षीय अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचे शव को नीचे उतार परिजनों को सूचित किया। दरअसल घटना बिहारीपुर नयावास थाना एत्मादपुर की है जहां सुबह ग्रामीणों ने गांव के जूनियर हाई स्कूल के ग्राउंड में गांव के ही निवासी 55 वर्षीय वीरेंद्र सिंह कासव लटके देखा इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान को ग्रामीणों सूचित किया उसके बाद ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंच शव को पेड़ से उतारा। ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतक गांव बिहारीपुर काही 55 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र मक्खन लाल है जो इसी जूनियर हाई स्कूल में सफाई का काम करता था। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। वहीं क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

देवेंद्र कुमार वघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्धारित समय से जलापूर्ति के बाद भी कमीशनखोरी के चक्कर में जलनिगम ने बिछाई अनावश्यक पाइप लाइन, सरकारी धन और अधिकारों का किया दुरुपयोग




फिरोजाबाद।। उच्चाधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनता की आँखों पर विकास का चश्मा चढ़ाकर सत्ता से जुड़े कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से जलनिगम के अधिकारी अपने अधिकारों और सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए जनता को मोहरा बनाकर कमीशनखोरी का खेल बड़े स्तर पर खेल रहे हैं जिसमें जनप्रतिनिधी सहित क्षेत्रीय पार्षद के भी शामिल होने की आशंका है। जलनिगम द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गली मौहल्लों में जेड़ाझाल परियोजना के नाम पर सिर्फ सड़कें खोद खोद कर डाल दी गई हैं जिसकी तरफ किसी भी विभाग के अधिकारियों या पार्षद का कोई ध्यान तक नहीं है इसी वजह से राहगीरों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और आये दिन महिलाएं, बच्चे ही नहीं बल्कि वाईक सवार भी असन्तुलित होकर चोटिल हो रहे है। जलापूर्ति के लिये घरों को जाने वाले कुछ कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे जल की बर्बादी भी हो रही है। टूटी हुई सड़कों और पाइपों की तरफ ध्यान न देते हुए लाखों रुपए खर्च कर कुछ महीनों पूर्व बनाई गई नई सड़कों को भी विकास के नाम पर तोड़ कर प्रदेश सरकार को बदनाम करने का निरंतर प्रयास जारी है। ऐसा ही एक उदाहरण वार्ड संख्या 51, मौहल्ला अट्टावाला के ओम दूध वालों की पुरानी दुकान के पास वाली गली में मंगलवार की सुबह उस समय देखने को मिला जब वर्ष 1960 से पहले बनाई गई आर.सी.सी. की पक्की सड़क को अचानक पार्षद पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल के संरक्षण में ठेकेदार संग पहुंचे निगम कर्मचारियों ने खोदना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीन कुमार शर्मा ने जलनिगम के वरिष्ठ अधिकारी राकेश कुमार से उनके मोबाइल नंबर 7982343868 पर सम्पर्क कर पूछा कि जब सभी परिवारों को नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा निर्धारित समय से दो टाइम की जलापूर्ति की जा रही है फिर इस नई पाइप लाइन ड़ालने का उद्देश्य और औचित्य क्या है ? तो वह इस सवाल पर कोई भी संतुष्टि पूर्ण जबाव नहीं दे सके और यह बताए जाने पर कि उक्त रास्ते से सम्बंधित एक वाद माननीय न्यायालय आगरा में आज भी विचाराधीन है जिसके लिए एक बार सम्बंधित न्यायाधीश से अनुमति या सलाह लेना न्यायोचित रहेगा,तो इस बात को भी सुनकर नजरअंदाज करते हुए कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध कच्ची शराब व बनाने वाले उपकरणों के साथ एक युवक गिरफ्तार


कन्नौज।। सौरिख में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सौरिख पुलिस द्वारा कस्बा सौरिख स्थित मो. अम्बेडकर नगर,गिहार बस्ती में अरविंद गिहार पुत्र सोनेलाल के घर से लहन- करीब 4000 लीटर अवैध कच्ची शराब- 20 लीटर,01 अवैध शराब बनाने की भट्टी व अन्य अवैध शराब बनाने के उपकरण। वही समय रहते उक्त बरामदगी न की जाती तो अभियुक्त द्वारा इस कच्चे माल का उपयोग कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब तैयार की जा सकती थी। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है,व अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.- 135/19,अंतर्गत धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, March 22, 2019

जनआधार कल्याण समिति द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकतंत्र महोत्सव मनाया गया





फिरोजाबाद ।। विधानसभा क्षेत्र सिरसागंज की ब्रांड एंबेसडर सोनाली यादव व आईडियल पब्लिक स्कूल के सहयोग से मंगलवार को जनआधार कल्याण समिति द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकतंत्र महोत्सव मनाया गया जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। रंगों की फुहारों और अबीर गुलाल की खुशबू के बीच बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उपजिलाधिकारी सिरसागंज/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं युवा मतदाता नंदन बंसल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर निर्धारित समय से कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली सिरसा गेट स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल से निकाली गई। हाथों में तख्तियां लिए सैकड़ों बच्चे जोश भरे अंदाज के साथ युवा नेतृत्व में नारे लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे विभिन्न मार्गों से होते हुए सभी प्रतिभागी वापस विद्यालय पहुंचे जहां बच्चों एवं गणमान्य लोगों का मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिरसागंज ने प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अमर भारती एवं अक्रॉस टाइम्स के सहयोग से सामाजिक संस्था जनआधार कल्याण समिति एवं ब्रांड एंबेसडर सिरसागंज द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में उपजिलाधिकारी सिरसागंज/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार सिरसागंज प्रसून कश्यप व अन्य अधिकारियों सहित सैकड़ों मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर 23 अप्रैल 2019 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में स्वयं व परिवार सहित अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने की शपथ ली और जागरूकता का संदेश दिया। शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की पूर्ति हेतु जागरूकता के लिए बनाया गया सैल्फी पॉइंट आकर्षण का केन्द्र बना रहा जहां मतदाताओं ने सैल्फी ली और सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसून कश्यप तहसीलदार सिरसागंज, सोनाली यादव (ब्रांड एंबेसडर सिरसागंज), मनीषा शर्मा, जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित राजकुमार शर्मा, विवेक शर्मा, सौरभ अग्रवाल (डीशू), आशीष पोरवाल, देश दीपक गुप्ता, अंजली गुप्ता व अन्य गणमान्य नागरिक और निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आईडियल पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

एक नज़र युवा मतदाता नंदन बंसल पर




फिरोजाबाद।। जनपद ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान के पहले युवा हैं जिन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2019 को जनआधार कल्याण समिति और स्वीप द्वारा संयुक्त रूप से ए जी पब्लिक स्कूल, सुहाग नगर फिरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता रैली को रवाना करने का सुनहरा मौका मिला। फिरोजाबाद सिटी के अनार वाला गोदाम निवासी चूड़ी व्यवसायी मनोज बंसल के पुत्र हैं। बार्ड:51, भाग संख्या:146, अनुभाग:1 - अट्टावाला मौहल्ला, बूथ: अग्रवाल धर्मशाला:2 - छोटी छपैटी फिरोजाबाद के कमरा नम्बर 4 में पहली बार मतदान करेंगे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के आगरा सिटी स्थित दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा से बी.कॉम ऑनर्स के छात्र हैं।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, March 20, 2019

सपा नेता दिनेश यादव ने की पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद


आगरा।। एत्मादपुर के गाँव खुशालपुर में कुछ दिनों पहले झोपड़ी मे लगी आग  से सब कुछ जलने के बाद आज सपा नेता दिनेश यादव ने की पीड़ित परिवार की आर्थिक  मदद जिससे पीड़ित परिवार के खिले चेहरे। एत्मादपुर के ग्राम खुशाल पुर में 7-8 परिवार  लोह पीटा (लुहार ) रहते हैं , जहां हफ्ते फर पहले    गीता पत्नी सुखदीन के घर में आग लगने से सब कुछ जल गया था यहां तक कि खाने पीने से लेकर कपड़े आदि सब कुछ जल गया । तब सपा  नेता दिनेश यादव ने आर्थिक मदद के रूप में 5500 रुपये दिए । और जब त्योहार का समय आया तो दिनेश यादव ने होली के समान के साथ कपड़े बगैरह देकर कहा कि जहां पूरा देश होली के त्योहार को प्रेम से मनाएगा तो आप क्यों नहीं  । उनके  साथ सुरेश यादव रनवीर सिंह यादव भूरी सिंह भारत यादव शिवम यादव राज कुमार यादव आदि लोग साथ  रहे।



आगरा से अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की  रिपोर्ट

ब्लाक मोहम्मदी की ग्राम सभाओं मे भ्रष्टाचार की जल्द ही खुलेगी पोल


लखीमपुर खीरी ।। जनपद के ब्लाक मोहम्मदी की ग्राम सभाओं की जल्द ही पोल खुलकर सामने आने वाली है ग्राम  पंचायतों में जो सरकारी धन राशि काम कराने के लिए आती है वह ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की जेब में कैसे जाती है हम आपको अपने चैनल के माध्यम से साक्ष्यों के अनुसार दिखाएंगे ग्राम पंचायतों में कितना पैसा कहां पर खत्म हुआ और कितना पैसा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की जेब में गया  आपको बताते चलें प्रधान द्वारा सरकारी आवासों शौचालयो जो कि गरीब जनता को सरकार द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है परंतु ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा जम कर हजारो रुपए की अवैध वसूली करके सरकार का नाम व अधिकारियों को बदनाम किया जाता है जल्द ही आपके सामने ग्राम सभाओं का भ्रष्टाचार होगा उजागर 

लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना शमशाबाद में आगामी होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


आगरा। शमसाबाद में आगामी लोकसभा चुनाव और होली के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी पूर्वी ने स्थानीय लोगों से भाई चारे के साथ त्यौहार बनाने की अपील की तो वहीं स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना। मंगलवार को थाना शमशाबाद परिसर में एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। बैठक के दौरान शमसाबाद के मोहल्ला टोला स्थित मिश्रित आबादी में होने वाले होलिका दहन के बारे में चर्चा की गई तो वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई।इसके अलावा एसपी पूर्वी ने बैठक में लोगों से आगामी चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी हथियार जमा कराने की अपील की। साथ ही समय पर हथियार ना जमा कराने की स्थिति में लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्यवाही करने की बात भी एसपी पूर्वी द्वारा कही गई।गौरतलब है कि पिछले वर्ष मोहल्ला टोला स्थित होलिका दहन स्थल पर भारी भीड़ के चलते एक मकान की दीवार गिर गई थी। दीवार गिरने से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। लेकिन इस बार पुलिस ने होलिका दहन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए है। बैठक में सीओ फतेहाबाद प्रशांत कुमार, थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, जेई मनमोहन शर्मा, दिलीप भंडारी, सुभाष गुप्ता, पवन गुप्ता, ब्रज प्रताप सिंह, रंजीत सिंह प्रधान, रोहन सिंह, लाखन सिंह, चिराग गुप्ता, विनोद बघेल, बबलू झा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

दो मोटर साइकिल भिड़ी, तीन लोग घायल


आगरा।। जनपद के शमसाबाद क्षेत्र स्थित भनपुरा में दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। दोनों मोटर साइकिल की भिड़ंत में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। शमसाबाद क्षेत्र के राजाखेड़ा रोड स्थित भनपुरा पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी राजखेड़ा की तरफ से तेज गति से आ रहा मोटर साइकिल सवार युवक ने पुलिस चेकिंग को देख अपनी मोटरसाइकिल को जल्दी से मोड़ दिया। उसी समय शमसाबाद की तरफ से जा रहे मोटर साइकिल सवार दो युवक डिस बेलेंस हो गये और दूसरी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। दोनों मोटर साइकिलो की आमने सामने की भिड़ंत में तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। मोटर साइकिल की आपस की भिड़ंत के बाद पुलिस व ग्रामीण मोके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस रिसने से गांव में अफरा-तफरी


आगरा।। जनपद के शमशाबाद क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस रिसने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस रिसाव की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कोल्ड स्टोर की गैस मशीन को बंद कराया। मामला शमशाबाद फतेहाबाद रोड के कोलारी मोड़ स्थित गोरांग कोल्ड स्टोरेज का है। मंगलवार की दोपहर को गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब गांव के पास बने गौरांग कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। जहरीली गैस से गांव में ग्रामीणों के साथ साथ जानवरों का भी जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।  ग्रामीणों ने जहरीली गैस रिसाव की सूचना इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता के साथ कोल्ड स्टोर की गैस मशीन को बंद करा दिया।  जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

परीक्षा देने नहीं जा रहे छात्र-छात्राएं


आगरा।। जनपद के शमशाबाद क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों में बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंच पा रहे हैं। शिक्षकों के अथित प्रयासों के बावजूद भी बच्चे बजाए स्कूल पहुंचने के मजदूरी कर रहे हैं। बच्चों की मजदूरी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। शिक्षा विभाग के निरंतर प्रयासों पर स्कूली छात्र छात्रा पानी फेर रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं मजदूरी करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस समय परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा चल रही है। स्कूली छात्र-छात्राएं परीक्षा देने की वजह खेतों में मजदूरी करने जा रहे हैं। शिक्षक समय से पहुंच रहे हैं। लेकिन बच्चों को ना आते देख शिक्षक गांव में जाकर छात्रों के अभिभावकों से  संपर्क करते हैं। जब तक बच्चे मजदूरी करने चले जाते हैं। परिषदीय विद्यालयों के करीब अस्सी प्रतिशत बच्चे वार्षिक परीक्षाओं से वंचित रह रहे हैं। पढ़ाई के प्रति बच्चों का गिरता स्तर अधिकारियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

खंड विकास अधिकारी ने सचिवों को चेताया


बिलारी । खंड विकास अधिकारी आरपी सिंह ने सचिवों की बैठक लेकर कहा कि 30 मार्च तक सभी योजनाओं का लक्ष्य पूरा हो जाना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। कैटल शेड का निर्माण आवास मनरेगा का कार्य पूरा कर जॉब कार्ड धारक श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान कराने का निर्देश दिया। और कहा कि इसमें लापरवाही ना बरतें। बैठक में सचिव फिरोज आलम लखपत सिंह जबर सिंह जगदीश सिंह शैलेंद्र कुमार प्रवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र