Translate

Saturday, September 30, 2017

मिनी मैराथन की तैयारी में जुटे बच्चे ,गांधी जयन्ती पर होगा आयोजन

मिनी मैराथन की तैयारी में जुटे बच्चे ,गांधी जयन्ती पर होगा आयोजन

5 कि०मी० लम्बी होगी मैराथन , लगभग 200 बच्चों सहित 500 लोग लेंगे भाग

मंडी समिति से नगरपालिका तक होगी मैराथन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन किये जा रहे  मिनी मैराथन का आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।स्कूल के बच्चे और शिक्षक अवकाश होने के बाबजूद पूरे जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हैं, उत्साहित शिक्षक तथा बच्चे रोजाना सुबह टी शर्ट पहन 5 किलोमीटर दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं। ज्ञात हो कि स्कूल द्वारा 2 अक्टूबर को 5 कि०मी० की मिनी मरथान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 200 बच्चों सहित 500 लोग प्रातः 5 बजे मंडी समिति से सरैया, नत्थू तिराहे, बाज़ार गंज, बरबर चौराहे होते हुए नगर पालिका तक नगरवासियो को स्वच्छता के महत्त्व बताते हुए जायेंगें।कार्यक्रम का समापन नगर पालिका परिसर में होगा जिसमें गांधी जी की प्रतिमा पर मालार्पण कर ध्वजारोहण होगा तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा नगर के 10 प्रमुख चौराहों पर लगाये गए बड़े कूड़ेदानों का अनावरण होगा, बच्चे 100 ठेलेवालों से कूड़ा न फ़ैलाने का अनुरोध करते हुए उनको कूड़ेदान देंगे, नगर पालिका के 100 सफाईकर्मियों को बच्चे सुरक्षा जैकेट देंगे और अंत में बच्चे मोहम्मदी की स्वच्छता के लिए नगर पालिका के कोष में 1,21,000 का नगद सहयोग करेंगें। कार्यकम के संयोजक तथा वरिष्ठ शिक्षक पी० एस० मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश बच्चों में देशभावना तथा स्वच्छता की भावनाओं को प्रेरित करना है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री के घर से पोषाहार को लेकर जा रहे क्रेता और ग्रामीणों में भिड़त

आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री के घर से पोषाहार को लेकर जा रहे क्रेता और ग्रामीणों में भिड़त

जंगबहादुरगंज ।पसगवां कोतवाली के ग्राम  खड़सरा में आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री के घर से पोषाहार को लेकर जा रहे क्रेता और ग्रामीणों में भिड़त हो गई ।बताते चले कि खड़सरा निवासी धर्मेंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव का  रवींद्र  आंगनबाड़ी  कार्यकत्री सुरजदेवी  के घर से दो बोरी पोषाहार साईकल से लेकर अपने घर जा रहा था।रास्ते में  आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर से 100 मीटर  दूर धर्मेंद्र कुमार  आदि ने पोषाहार पकड़ लिया ।इसी दौरान क्रेता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पक्ष के मध्य विवाद हो गया।पोषाहार रास्ते में गिर पड़ा ।संख्याबल में अधिक होने के कारण क्रेता आंगनबाड़ी पक्ष के लोग पोषाहार सड़क से उठा ले गए लेकिन इस दौरान वीडीओ बना लिया ।धर्मेंद्र कुमार ने पसगवां कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग की है। उधर सुरजादेवी की टिटिप्पणी नहीं मिल सकी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने दबाव में किया शांति भंग की धारा में चालान

पुलिस ने दबाव में किया शांति भंग की धारा में चालान

फिरोजाबाद।। जनपद में सूदखोरी किस कदर कोढ़ बनती जा रही है इसका एक उदाहरण जनपद में दिखाई दिया। यहां एक दबंग सूदखोर कर्ज के ब्याज पर ब्याज लिए जा रहा है ।ब्याज न अदा कर पाने से कर्जदार की पत्नी को सरे राह उठा ले गया और कई घंटों तक घर पर बंधक बनाए रखा। पति की शिकायत पर पुलिस ने दबिश देकर महिला को तो मुक्त करा लिया लेकिन रसूखदार सूदखोर पर अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज करने के बजाय शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।बताते चले कि जनपद के थाना उत्तर के नीम चौराहा निवासी अरुण शर्मा और उनकी पत्नी ज्योति ने अपने परिचित गांधी नगर निवासी कविल अग्रवाल को दस हजार रुपये मथुरा नगर निवासी सूदखोर सन्नू चौधरी से ब्याज पर दिलाए थे। अरुण के मुताबिक परिचित रुपये लेने के बाद भाग गया। उसकी मां ने दस हजार के 70 हजार रुपये सूदखोर को चुकाए, लेकिन अब वह उनसे दो लाख रुपये की मांग कर रहा था। उन पर भी दबाव बनाया।।अरुण ने आरोप लगाया कि 27 सितंबर को उनकी पत्नी ज्योति कहीं गई थी। रास्ते में सन्नू अपने साथियों के साथ मिला। ज्योति को जबरन बाइक पर बैठाकर मथुरा नगर कार्यालय ले गया। वहां ज्योति के साथ मारपीट की और बंधक बना लिया। इसके बाद अपनी कोठी पर ले जाकर बंधक बना लिया। फिर फोन कर उसे मुक्त करने की एवज में दो लाख रुपये मांगे।अरुण का आरोप है कि थाने पहुंचने पर पुलिस ने उसे भगा दिया। देर रात वह एसएसपी से मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को सूदखोर के घर से मुक्त कराया। पुलिस ने पहले पहले आरोपी सन्नू के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने एवं मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, फिर दबाव में शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद महेश गिरी ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

सांसद महेश गिरी ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद महेश गिरी के कर कमलों द्वारा आज जी-143/एस-3 सीमापुरी गोल चक्कर दिलशाद कॉलोनी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उदघाटन किया। सांसद महेश गिरी ने उद्घाटन मे उपस्थित सभी अतिथियों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी बाताया। उन्होंने जन औषधि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह जन औषधि मेडिकल स्टोर एक ऐसा माध्यम है जहां से वह कम खर्चे में इसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनेरिक दवाईयां,बाजार मूल्य से 60 प्रतिशत से 70 प्रतिशत कम कीमत पर मिलती हैं। इसे खोलने हेतु सरकार द्वारा 2.5 लाख रूपये अनुदान राशि भी दी जाती है। यह खोलकर आप स्वयं के साथ-साथ दूसरो को भी रोजगार दे सकते है।उद्धघाटन कार्यक्रम में सर्वश्री संजय गोयलए इन्द्रा झा, जितेन्द्र सिंह शंटी, राम नारायण दूबे, प्रमोद हांडा तथा अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने वाले के खिलाफ दर्ज हुई एफ आई आर

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने वाले के खिलाफ दर्ज हुई एफ आई आर

शहर के चैक चैराहे पर फूंका गया मौलाना अब्दुल रहमान आबिद का पुतला


आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।मौलाना अब्दुल रहमान आबिद के द्वारा हिन्दू आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पड़ी किये जाने पर आज चैक चैराहे पर मौलाना का पुतला जलाकर व उसके खिलाफ चैक कोतवाली में एफ आई आर लिखवाकर विरोध प्रदर्शन किया।इस मौके पर देवेश ठाकुर, सुमित खन्ना, वैभव खन्ना , अन्नू ठाकुर, स्वपनिल शर्मा, गौरव गुप्ता,हिमांशु रस्तोगी, संकेत श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, अक्षय श्रीवास्तव, शिवम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

रेलवे यात्रियों को खाने की जगह परोसा जा रहा जहर

रेलवे यात्रियों को खाने की जगह परोसा जा रहा जहर
आगरा ।। रेलवे यात्रियों को खाने की जगह जहर परोसा जा रहा है।दूषित तेल से पूरी पकोड़ी और ब्रेड बनाये जा रहे है।मैदा और कलर मिला कर खट्टी चटनी बना दी जाती है।
बताते चले कि रेलवे खाद्य आपूर्ति विभाग की देखरेख में यह जहरीला खाना बन रहा है जिसको यात्रियों के सामने परोसा जा रहा है देखा जाए तो खाने के नाम पर लाखो का घोटाला किया जा रहा है।
सवांददात सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

मोहर्रम के सातवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ देवस्थान से उठ कर बाजार खुर्द में स्थित इमामबाड़ा पहुंचा

मोहर्रम के सातवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ देवस्थान से उठ कर बाजार खुर्द में स्थित इमामबाड़ा पहुंचा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।।मोहर्रम के सातवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ देवस्थान से उठ कर बाजार खुर्द में स्थित इमामबाड़ा पहुंचा जहां से दोनों जुलूस हाय हुसैन हाय हुसैन की सदाओं के बीच में निकाला गया जिसमें अंजुमन हुसैनिया के नोहा खान और मातम यारों ने बड़े जोश के साथ में मातम किया  जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया जुलूस से पहले इमामबाड़े में मौलाना हैदर हुसैनी  सुल्तानपुरी ने मजलिस कोखिताब  करते हुए कहा कि रसूल के नवासे और हज़रत अली के बेटे की शहादत जिससे सभी की आखो से आसू आ गये   उन्होंने कहा सात मोहर्रम से यजीदी फौज  ने इमाम हुसैन के परिवार का पानी बंद कर दिया बच्चे प्यास से तड़प रहे थे लेकिन बचपन में नाना से किया गया इमाम हुसैन का वादा निभाने के लिए आपने शहादत पेश करने के लिए आगे बढ़े उसके  बाद और हक पर कायम रहते हुए अपनी और अपने परिवार की कुर्बानी पेश की अंजुमन हुसैनिया के मातम दारो ने या हुसैन की सदाओं के बीच अलम का जुलूस निकाला जो शुक्लापुर ,देवी स्थान, नत्थू चौराहा ,पुततनी चौराहा तालिब अली चौराहा लक पेड़ा सरैया कटटा होते हुए इमामबाड़े में देर रात समाप्त हुआ इस जुलूस का नेतृत्व अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया जुलूस में अफजल जैदी रानू जैदी   मोहम्मद सईद मोहम्मद अहसन  मो ,हसन नकवी मनजूर कासिम अकील अली जमीर हसन भोला जैदी सोहरा् जैदी चमन अली जववाद हुसैन मेराज हुसैनससाजिद अली असलम रिजवी  सहित बड़ी संख्या में मातम दार मौजूद रहे ,जुलूस मे महिलाओ ने भी शिरकत कर खिराज ेअकीदत पेश की जुलूस इमामवाडे मे देर रात समाप्त हुआ ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी ।। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा है जिससे नालियों व कूडो के ढेर दिखाई पड़ रहे है जहां पर कूड़ों के ढेर हो जाते है वहां का माहौल काफी खराब दिखाई पड़ता है और वहाँ पर फैली गंदगी आसपास का वातावरण भी प्रदूषित करती है जिससे मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां पैदा हो जाती है और वहां पर रहने वाले लोगों को इन बीमारियों का शिकार होना पड़ता है मगर शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते सरकार ने सफाई का जिम्मा जिन लोगों को सौंपा है वो अपने घरों में सोयें हुए है जिससे इसकी सजा गरीब जनता को मिल रही है और सफाई कर्मी सरकारी पैसो से मजे काट रहे है। क्षेत्र में अधिकांश लोगों को ये तक नहीं पता की हमारे क्षेत्र का सफाई कर्मी कौन है ऐसा इसलिए है क्योंकि सफाई कर्मी अपने अपने घरों से निकलते ही नहीं है जिससे सफाई कर्मियों के झाड़ू भी अपनी दशा पर अंशु बहाते है। अगर सफाई कर्मी अपने अपने क्षेत्र की सफाई कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने लगे तो भारत को स्वच्छ भारत होने से कोई नहीं रोक सकता मगर शासन प्रशासन का इस पर बिलकुल ध्यान नहीं अगर कोई अधिकारी इन गांवों का भ्रमण करे तो इन सफाई कर्मियों की पोल खुल जाये और फिर सफाई सही से होने लगे। मगर कोई अधिकारी भी क्षेत्र की सफाई और सफाई करने वाले सफाईकर्मियों पे कोई ध्यान नहीं दे रहे है ।जिससे सफाईकर्मियों के हौसले बुलंद है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यक्ति को गोली मार किया घायल तीन गोली लगीं

व्यक्ति को गोली मार किया घायल तीन गोली लगीं

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के गाँव उतरारा में 40 वर्षीय फिरोज पुत्र मुंशीलाल को घर से जबरन काम पर ले जाने के प्रयास में उसे गोली मार घायल कर दिया गया। जिसे तीन गोली कमर व पीठ में लगीं हैं। हमलावार पूर्व ब्लॉक प्रमुख का देवर बताया गया है ।जिसके पास से पुलिस को रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है। थाना पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया है। घायल को आनन फानन में फ़िरोज़ाबाद लाया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत विभाग कार्यालय में कार्य कर रहे जेई के ऊपर गिरा कांच का फ्रेम,सिर में आई गंभीर चोट,निजी अस्पताल में कराया भर्ती

विद्युत विभाग कार्यालय में कार्य कर रहे जेई के ऊपर गिरा कांच का फ्रेम,सिर में आई गंभीर चोट,निजी अस्पताल में कराया भर्ती

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद की टूंडला में विद्युत उपखंड कार्यालय पर छुट्टी के दिन भी विद्युत सम्बंधी कार्य निपटा रहे एसडीओ टूंडला अनिल शर्मा के साथ कार्य कर रहे जेई मोहम्मदाबाद धर्मेन्द्र राजपूत पर आफिस में लगा कांच का फ्रेम अचानक टूटकर जेई मोहम्मदाबाद के ऊपर गिरा,सिर में लगी गंभीर चोट हाथ भी हुआ चुटैल,स्टाफ ने आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेलवे स्टेशन पर चोरी की योजना बना रहे 3 चोर चढ़े जीआरपी पुलिस के हत्थे

रेलवे स्टेशन पर चोरी की योजना बना रहे 3 चोर चढ़े जीआरपी पुलिस के हत्थे

रायबरेली  ।। रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किए गए 3 शातिर चोर बताते चले कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उत्तर प्रदेश विजय कुमार मौर्य के आदेश पर पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ सौमित्र यादव के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रथम लखनऊ अमिता सिंह के परिवेक्षक में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 29 मई 2017 को थाना अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव उप निरीक्षक चिंतामणि कांस्टेबल चंद्र प्रकाश यादव कांस्टेबल मोहम्मद इरफान थाना जीआरपी रायबरेली द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन रायबरेली के प्लेटफार्म नंबर 1 के पश्चिमी छोर पर चोरी की योजना बनाते हुए राशिद, पुत्र शब्बीर निवासी गोरियाना कस्बा थाना जायस जनपद अमेठी व राजकुमार लोधी पुत्र रामप्यारे निवासी मेड़ईखेड़ा थाना बछरावां जनपद रायबरेली और रज्जन पासवान पुत्र छोटे लाल निवासी पूरे चितई थाना जामो जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए अभियुक्त ट्रेनों में चोरी करने का काम करते हैं ट्रेन में चढ़ कर चोरी की योजना बना रहे थे सूचना पर पहुंची जीआरपी ने तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिए गया अभियुक्त गणों के पास से चोरी करने में प्रयुक्त होने वाला 14 चाभियों का गुच्छा बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मु0आ0सं0 84/17 धारा 401 के तहत पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन से पत्रकारो के हित के लिए काम करें पहला लक्ष्य " अनिल अग्निहोत्री"

शासन से पत्रकारो के हित के लिए काम करें पहला लक्ष्य " अनिल अग्निहोत्री"                   

बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र         

बिठूर।पत्रकार सही मायनो मे समाज की सेवा करते है। उन्हे संस्थान से न के बराबर मिलता है जिससे परिवार की दखरेख भी ठीक से नही हो पाती है।जो इस योग्य है उन्हे शासन से मान्यता दिलाना मेरा पहला लक्ष्य रहेगा यह कहा नव नियुक्त बिल्होर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर आसीन अनिल अग्नीहोत्री ने। बताते चले प्रेस क्लब का गठन कर दिया गया। इस मौके पर महामंत्री श्यामू सिह उपाध्यक्ष संजय बाजपेयी,संजय द्वीवेदी,कोषाध्यक्ष मनोज शरमा,मंत्री शुभाष शौक्ला,संयुक्तमंत्री क्रष्णमोहन, विधि सलाहकार ऊनुराग , राजेश ,सौनील आदि ग्यारह सदस्यी टीम का गठन भी किया गया। एक सवाल के जवाब मे अनिल जी ने कहा कि पत्रकार को समाज का चौथा स्तम्भ कहा जाता है और वह हर चुनौती को हसते हसते झेल जाता है प्रशासन के कन्धे से कन्धा मिलाने व देश व समाज को सही दिशा बताने वाला पत्रकार को मिलता क्या है।शासन मे बैठे लोगो को तो पेंशन तक मुहय्या हो जाती है पर पत्रकार को क्या मिलता है। संस्थान मे काम करने वालो को भी न के बराबर कुछ मिलता है फिलहाल शासन से अपेक्षा करेगे कि वह तहसील स्तर के पत्रकारो को मान्यता प्रदान करने मे सहयोग करे।

वासनात्मक प्रेम से ईश्वर की प्राप्ती असम्भव     "रिचा माधव"  

वासनात्मक प्रेम से ईश्वर की प्राप्ती असम्भव     "रिचा माधव"  

बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर । प्रेम गंगा के जल से भी पवित्र होना चाहिये जिस प्रकार रूक्मणी ने माधव से किया था। और श्री कृष्ण ने उनके प्रेम का पूरा मान रखा था।यह आशिव्रचन रिचा माधव ने बिठूर टीला रोड स्थित मैदान मे आयोजित श्री मद भागवत के मंच से कहे।उन्होने युवाओ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज वास्नात्मकता को प्रेम समझ बैठते है बाद खुद को छला पाते है और परिवार को अपमान का कडवा घूट पीना पडता है। पहले मरियादा का खयाल रखा जाता था किन्तु आज लाज शरम छोड देते है लोग यही कारण है ईश्वर की भगत की निकटता कम हो चली है। इस मौके पर आरगन पर महेश,नाल पर महबूब , ने अच्छा साथ निबाहा तो तबले पर दिनेश यादव ने ताल मात्रा का खयाल न रख लोगो के लिए टिप्पणी के पात्र बन गए।

रामलीला मंचन देखकर भक्त हुए भाव विभोर

रामलीला मंचन देखकर भक्त हुए भाव विभोर

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली।
सलोन में खेली जा रही अवध की रामलीला में जटायु का भाई संपाती हनुमान को बताता है कि रावण ने माता सीता को लंका में अशोक वाटिका में रखा है। इस पर भगवान राम हनुमान को अपनी अंगूठी देकर लंका भेजते हैं। हनुमान समुद्र पार कर लंका स्थित अशोक वाटिका में पहुंचते हैं। पेड़ पर चढ़ कर राम की दी गई अंगूठी नीचे गिराते हैं। जिसे देखकर माता सीता आश्चर्यचकित हो जाती हैं। माता जानकी का संताप हरने के लिए रामभक्त हनुमान अपना स्वरूप दर्शाते हैं। भूख लगने पर हनुमान सीताजी से अनुमति लेकर अशोक वाटिका में लगे फलों को तोड़ कर खाते हैं। इसकी जानकारी मिलने पर रावण क्रोधित हो जाता है। मेघनाथ ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर रामसेवक को बांध कर लंकेश के दरबार में पेश करता है। बाद में सजा के तौर पर रावण हनुमान की पूछ में आग लगाने का आदेश देते हैं। आग लगते ही हनुमान पूरी लंका में आग लगा कर उसे नष्ट कर देते हैं। और वापस आकर माता सीता के साकुशल होने की जानकारी प्रभु श्री राम को देते है।वही लंकाधीश रावण के भाई कुंभकरण के वध के बाद  पुत्र मेघनाद भगवान राम से युद्ध करने आता है। कुंभकरण की मृत्यु का समाचार सुनकर लंका में घबराहट फैल गई। रावण की चिंता देखकर मेघनाथ क्रोध में आकर युद्ध के लिए आता है।श्रीराम-लक्ष्मण तथा मेघनाथ के बीच घमासान युद्ध होता है। मेघनाद श्रीराम-लक्ष्मण को नागपाश में बांध लेता है इससे पूरी वानर सेना स्तब्ध रह जाती है। तभी भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ आकर नागपाश काटते है। युद्ध में विजय प्राप्ति के लिए मेघनाद यज्ञ करता है। तो हनुमानजी यज्ञ का विध्वंस कर देते हैं। यज्ञ विध्वंस के बाद लक्ष्मणजी मेघनाद के बीच भीषण युद्ध होगा।लक्ष्मणजी मेघनाद का वध कर उसकी भुजा को लंका भेजते हैं। सुलोचना अपने पति का मस्तक लेने श्री राम के शिविर में जाती है तथा पति के साथ सती हो जाती है।




Friday, September 29, 2017

अपराधों का तेजी से बढ़ता जा रहा ग्राफ भाजपा शासन में

अपराधों का तेजी से बढ़ता जा रहा ग्राफ भाजपा शासन में

-पुलिस के ढुलमुल रवैया से अपराधियों के हौसले बुलंद


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली। भाजपा सरकार में शासन कितना भी संख्त क्यों न हो लेकिन ये शासन और कानून कायदा सिर्फ गरीबों के लिए बने है पैसे वालों के लिए तो बस पैसा फेखो और तमाशा देखा। पिसता बेचारा गरीब ही है। भाजपा सरकार में भाजपा के नेताओं द्वारा लगातार बयान बाजी की जा रही है कि हर गरीब को न्याय मिलेगा, गरीबों के साथ अन्याय नही हो पायेगा। लेकिन कहा किसी गरीब को न्याय मिलता है। किसी भी थानों में सुनवाई नहीं हो रही है। गरीब बेचारा एसपी आफिस के चक्कर लगा लगा के थकहार के चुप चाप बैठ जाता है। या तो फिर उसके पास भी पैसा हो। आज कल तो पुलिस पैसे वालों का ही काम करती है। पीडित कितने भी सबूत क्यो न पुलिस के सामने पेश करे सब बेकार है। सरकार की लाख कोशिशो के बाद भी पुलिस विभाग सुधरने को तैयार नहीं है। रायबरेली के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा भी लगतार पुलिस प्रशासन को जनता में साफ सुधरी छवि को बनाये रखने को कहा गया। और जनता में पुलिस के प्रति रवैया अच्छा रहे जनता पुलिस पर विश्वास करे ऐसी हिदायत दी गई लेकिन पुलिस को इन सब बातों की परवाह किये बगैर जनता को थाने से खदेड़ देती है। जनपद के किसी भी थानों में बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है, क्षेत्र में खुले आम हत्या, लूट, जैसी घटनायें हो रही है। लेकिन इन अपराधों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। सलोन पुलिस द्वारा खुले आम क्षेत्र में कच्ची षराब बनवायी जाती है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं भदोखर पुलिस भी इस मामले मे पीछे नहीं है क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार इस कदर चरम पर है कि पुलिस द्वारा इन करोबारियों पर अंकुश नहीं लगाया जाता है, क्यों कि क्षेत्रीय पुलिस को इन करोबारियों से मोटा मुनामा होता है। वहीं लालगंज क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से गोकसी, लूट, जैसी घटनाओं को अपराधियों द्वारा खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। क्षेत्रीय जनता के शिकायत करने के बावजूद इन सभी अपराधों पर कोई अंकुश प्रशासन द्वारा नहीं लगाया जाता है, जिससे अपराध करने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद है।

पूर्व प्रधान की हत्या का हुवा खुलासा मये माल के साथ चार अभियक्त हुए गिरफ्तार

पूर्व प्रधान की हत्या का हुवा खुलासा मये माल के साथ चार अभियक्त हुए गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एव व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व क्षेत्र
अधिकारी लालगंज कुशल में थाना गुरपकसगंज में हुई पूर्व प्रधान उदयराज की हत्या का हो गया खुलासा 21 व 22 सितम्बर की रात ग्राम पुरई के पूर्व प्रधान उदयराज की हत्या का खुलासा करते हुये हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल तथा उनके घर से लूटे गए सोने चांदी के जेवरात एक तमंचा 3 कारतूस के साथ 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो में पत्नी मृत्यक स्वर्गीय उदयराज निवासिनी ग्राम पोरई थाना गुबक्सगंज ,राजकुमार उर्फ बब्बन पासी पुत्र राजाराम निवासी ग्राम सईदापुर थाना सरेनी ,रामलाल उर्फ पुती पुत्र संतलाल निवासी ग्राम कुंभ अरोरा पूरे नरपति थाना लालगंज अरुण कुमार उर्फ़ राजू पुत्र रामलखन सोनी निवासी बछरांवा थाने के पीछे जनपद रायबरेली के है और अभी 2 अभियुक्त फरार चल रहे है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा सरकार गरीबों, असहायों एवं मजलूमों के लिए समर्पित - खन्ना

भाजपा सरकार गरीबों, असहायों एवं मजलूमों के लिए समर्पित - खन्ना

 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली । उ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मन्त्री सुरेश खन्ना का त्रिपुला स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कैबिनेट मन्त्री रायबरेली के घूरा डीह में शिव शक्ति पाटन देवी धाम नारायण आश्रम में माँ दुर्गा जी की मूर्ति का अनावरण करने आये थे।  इसी क्रम में उनका स्वागत कार्यक्रम रहा। नगर विकास मन्त्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों, असहायों एवं मजलूमों के लिए समर्पित है। जनहित के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है। नगर निकायों को पूरी तरीके से मजबूत किया जायेगा कि जिसका लाभ आम जनमानस को प्राप्त हो सके। प्रदेश उपाध्यक्ष,विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार वर्ष-2022 तक सभी पात्र लोगों के पास अपना घर हो, इसके लिए संकल्पित है। जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि नगर निकाय का चुनाव निकट है, कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु जुट जायें। जनपद की नगर पालिका सहित 8 नगर पंचायतों पर भाजपा का परचम लहरायेगा। इस मौके पर योगेन्द्र सिंह, जय तलरेजा, विशाल पाण्डेय, सुनील सिंह, ई0 विजय रस्तोगी, सन्तोष गुप्ता, ओम प्रकाश तिवारी, अरविन्द श्रीवास्तव, किरन सिंह, रमेश सोनी, दिनेश सिंह, दीपू सिंह, शिव कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, शिव प्रसाद मौर्य, नरेश गौतम आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

25 सितम्बर को अज्ञात हमलावरों द्वारा डॉक्टर की हत्या का खुलासा

25 सितम्बर को अज्ञात हमलावरों द्वारा डॉक्टर की हत्या का खुलासा

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
देवरिया।। जहाँ जनपद में 25 सितम्बर को अज्ञात हमलावरों द्वारा डॉक्टर की हत्या का खुलासा करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक डॉक्टर खालिद की पत्नी के तहरीर के आधार पर कहा गया था कि गाँव के ही राम इकबाल राय और उनके बेटे मनीष राय के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया थाए जिसमे राम इकबाल राय की आज हमने गिरफ्तारी कर ली है , वही मनीष राय अभी फरार हैए घटना के कारण के जवाब में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा की आरोपी के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही थी जिस कारण उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वही जब हमने आरोपी राम इकबाल राय से बात कि तो उसका कहना था कि मेरा दूर दूर तक इस घटना से कोई मतलब नहीं है ,मुझे खुद इस बात का दुःख है ऐसा नहीं होना चाहिये जिसने भी यह किया है वह गलत किया है

रामगंगा नदी के कटान से बेघर हुए लोगो की मदद करने को आगे आया युवा सर्व कल्याण समिति का संगठन

रामगंगा नदी के कटान से बेघर हुए लोगो की मदद करने को आगे आया युवा सर्व कल्याण समिति का संगठन

इस मौके पर तहसीलदार जलालाबाद राम औतार वर्मा भी उपस्थित रहे



 
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान से तहसीलदार जलालाबाद राम औतार वर्मा की उपस्थिति में अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी के संयुक्त नेतृत्व में कलान क्षेत्र में रामगंगा नदी के काटन से 16 दलित परिवार के लगभग 70 बेगहर हुए लोग को आज 10 बोरी बच्चो महिलाओ के लिए कपडे चादर व 100 भोजन केपैकेट सचिव राबिन गुप्ता जलालाबाद के सदस्य प्रिंस गुप्ता ,पियूष शर्मा व कुलदीप कनौजिया व बाटेद्य जिसमे चित्रांश जन कल्याण समिति की अध्यक्षा किरन श्रीवास्तव व युवा सर्व कल्याण समिति से जलालाबाद के नवीन सदस्य प्रिंस गुप्ता का विशेष सहयोग रहा, इस अवसर पर अध्यक्ष रुपक श्रीवास्तव ने कहा की आपदा के आगे इंसान बेबस हैए अगर आपदा कोई मानव होती तो इस प्रकार की आपदा के लिए देश की अदालत उसे कई बार सजा.ए.मौत सुना देतीए आपदा पर किसी का जोर नहीं है इंसान का जोर सिर्फ आपदा की चुनौतियों से लड़ने पर है व आपदा की चुनौती लेने वाले लोगो को इस प्रकार की छोटी छोटी मदद देकर उनके जीवन में कुछ मरहम लगाने का हैद्य उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने कहा की हम लोग अपनी समिति की पूरी ताकत बेघर हुए परिवार के उथान के लिए लगा देंगे ओर जब भी इन परिवार को हमारी जरूरत होगी।तब हम इनकी प्राकर्तिक आपदा की चुनौती में इनके साथ खड़े रहेंगे, सचिव राबिन गुप्ता ने कहा की अभी वे ओर क्षेत्रो में जायेंगे व वहा रह रहे लोगो को समिति के स्तर से हर संभव मदद देंगे।सदस्य प्रिंस गुप्ता व पियूष शर्मा ने जलालाबाद तहसीलदार श्री राम औतार वर्मा  को उनकी उपस्थिति व सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

कस्बा बरहन के मेन चौराहा पर देवी जागरण का आयोजन

कस्बा बरहन के मेन चौराहा पर देवी जागरण का आयोजन

आगरा ।।कस्बा बरहन के मेन चौराहा पर देवी जागरण का आयोजन राजीव एन्ड पाटी अलीगढ़ द्वारा किया जा रहा देवी जागरण को सुनने के लिये आस पास के गाँव के काफी लोग देवी जागरण में पहुंच रहे है देवी जागरण का फीता थानाध्यक्ष बरहन सुभाष चन्र्द कठेरिया द्वारा काटा गया ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

कानून व्यवस्था पर सुधार की गुंजाइश लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बढ़ती घटनाओं पर जताई चिंता - मुख्य सचिव

कानून व्यवस्था पर सुधार की गुंजाइश लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बढ़ती घटनाओं पर जताई चिंता - मुख्य सचिव

आगरा ।।मुख्य सचिव राजीव कुमार का बयान मण्डलीय विकास कार्य समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश विकास कार्यों में न करे लापरवाही,,ई टेंडरिंग के जरिये सरकारी योजनाओं का होगा क्रिया वयन गंगा जल परियोजना पर काम करने का अधिकारियों को दिया आदेश कानून व्यवस्था पर सुधार की गुंजाइश लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बढ़ती घटनाओं पर जताई चिंता ।।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)