अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी पे फीता काट कर किया
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले के विकास खण्ड जैतीपुर में 8, 9, एवं अगस्त, 2017 को लगाये गये तीन दिवसीय ‘‘अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी’’ का मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह ने फीता काटकर तथ दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्र्यापण उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का सघन अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का संल्कप है कि गरीबो, अतिगरीबों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराते हुए उनको रोजगार योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। जिससे उन लाभार्थियों को ऊपर उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है कि शासन द्वारा संचालित समस्त विभागों की योजनाओं, जनकल्याणकारी नीतियों कार्यक्रमों का जनता को उसके द्वार पर ही जाकर करके जनता के कार्यो का निराकरण किया जा सके। श्री सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि किसान मेला प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्रों को मौके पर ही लाभान्वित किया जाये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ब्लाॅक जैतीपुर के समस्त ग्रामों को ओ0डी0एफ0 की श्रेणी में जल्द ही लाया जाये ताकि हमारी माँ बहनों को शौच जाते वक्त किसी प्रकार की शर्मिन्दी न उठानी पड़े। ग्राम मुड़िया खेड़ा ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि मेले मंे बिजली विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं हैं। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिये कि कल मेले में कैम्प लगाकर लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया जाये। मेले में बाल विकास परियोजना अधिकारी जैतीपुर राधा गुप्ता से कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के विषय में जानकारी प्राप्त कर कुपोषित बच्चों का पूर्णरूप से ध्यान रखा जाये। मेले में सूचना विभाग द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रदर्शनी में लगे चित्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय का अनुसरण करते हुए प्रतियोगिता आदि में भाग लेना चाहिए। जिला सूचना कार्यालय द्वारा सरकार के 100 दिन पूर्ण प्रचार साहित्य के साथ कलैण्डर आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जैनितकान्त, बाल विकास परियोजना अधिकारी जैतीपुर राधा गुप्ता, ब्लाॅक प्रमुख पति सुरेन्द्र पाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment