अगर हो जाती जसराना थाने में सुनवाई तो न उठाती बड़ा कदम
बीती दिन नहर में कूदी महिला की हुयी शिनाख्त
ससुरालियों से हुआ था झगड़ा-व्यवस्थाओ में भारी चूक
फ़िरोज़ाबाद।। थाना जसराना क्षेत्र के बड़ा गाँव पटीकरा नहर पुल पर एक महिला बीते दिन दोपहर के बाद एक महिला अपने दो बच्चों संग नहर में कूद गयी थी। जिसकी जानकारी होने पर मौके पर एस डी एम जसराना मौहम्मद रिजवान, सीओ संजय रेड्डी थाना पुलिस संग पहुँच गए थे। चर्चाएं रहीं कई घंटे तक कोई गोताखोरो की व्यवस्था नहीं रही। बाद में गाँव के ही कुछ लोगों ने तलाश की और बरसात के चलते रात आठ बजे सब वहां से वापस लौट गए। आज सुबह होते होते कूदने वाली महिला की शिनाख्त मायके से आये परिजनों ने की। परिजनों का कहना था कि झपारा निवासी लखवीर सिंह की 25 वर्षीय पत्नी गुगली है वह महिला। उसके दो बच्चे जिसमें एक चार वर्षीय हर्षित और दूसरा दो वर्षीय रचित है। गुगली जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र नगला खुशहाली निवासी इंद्रपाल की बेटी है। महिला के भाई ने बताया कि उसका पति बाहर नौकरी करता है घर में गुगली को ससुरालियों में भाई व सारे परिजन परेशान करते थे। इससे परेशान होकर गुगली ने थाने में तहरीर देकर शिकायत भी की थी पर गुगली की कोई सुनवाई नहीं हुयी। गुगली के पास दो बार तो डायल 100 भी जा चुकी है। बीते दिन भी ससुरालियों ने परेशान किया था जिससे तंग आकर यह कदम उठाया। अगर पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद आज यह सब कुछ न होता। जब पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो को पता चला कि महिला का मायका पक्ष आ गया है तो फिर से सुबह तलाश करवाना शुरी कर दिया। यहाँ भी एसओ जसराना करीब दो घंटे लेट पहुँचे। अब सवाल यह उठता है घटना के शुरुआती समय में ही इतनी तीव्रता क्यूँ नहीं दिखाई गयी। पता चला है अभी भी गाँव के ही कुछ लोग नहर में तैर कर पता लगा रहे हैं। जिस सम्बन्ध में जसराना के एस डी एम मौहम्मद रिजवान से जब इस बारे में कश्मीर सिंह अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के माध्यम से पूछा गया कि बीते दिन गोताखोर क्यूँ नहीं लगाये गए थे व्यवस्थाएं सटीक क्यों नहीं रही तो एस डी एम कहना था कि ऐसा कुछ नहीं था गोताखोर लगाये गए थे। रात तक तलाश की गयी अभी फिर से तलाश की जा रही है। पुलिस फ़ोर्स भी आ गया है। पूरा प्रयास किया जा रहा है महिला को ढूँढने का।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment